Explore

Search

November 2, 2024 2:55 am

पूर्व विधायक के भाई ने अपने नौकर को लोहे की राड से इतना पीटा कि बेचारे ने दम तोड दिया

1 Views

चुन्नीलाल प्रधान और नौशाद अली की रिपोर्ट

कानपुर। बांदा में पूर्व विधायक के भाई सहित चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक की अतर्रा थाना क्षेत्र में वाइन शॉप है। 10 मार्च को पूर्व विधायक ने वाइन शॉप में करने वाले शुगम गुप्ता पर चोरी का आरोप लगाकर उसको बेरहमी से पीटा। जिसके उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव ले जाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन 15 मार्च को पूर्व विधायक के भाई द्वारा शुगम गुप्ता का पीटने का एक वीडियो सामने आया। इसके बाद पुलिस ने नरैनी के पूर्व विधायक स्व. पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के भाई माडल शाप संचालक राजा द्विवेदी, राजेंद्र द्विवेदी, सौरभ सहित एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

30 हजार के लिए लोहे की रॉड से पीटा

मृतक के पिता जगदीश गुप्ता ने बताया कि 10 अप्रैल को शुगम गुप्ता रामनवमी का जुलूस देखने के लिए गया था। वाइन शॉप के मालिक राजा द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, सौरभ और एक अन्य ने 30 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाकर उनके बेटे बंधक बना लिया। चारों मिलकर उसके बेटे को 4-5 घंटे तक पीटते रहे। जब वह मर गया तो हादसा दिखाने के लिए उसका शव ले जाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

बताया कि राजा द्विवेदी ने फोन कर खुद शुगम के चोरी करने की बात बताई थी। उसने शुगम से उसकी फोन पर बात भी कराई। इसके बाद उसी दिव शुगम का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मामले को लेकर पीड़ित 14 अप्रैल को थाने में तहरीर भी दी थी। वहीं कहा कि आरोपी दबंग और प्रभावशाली हैं। राजनीतिक क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं। इसलिए पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। जगदीश गुप्ता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."