कौशल किशोर रावत की रिपोर्ट
बाराबंकी -विकास खंड निन्दूरा अंतर्गत ग्राम बहरौली में विख्यात बाबा मस्तराम दास आश्रम को हाल ही में कुर्सी विधानसभा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा के प्रयास से आश्रम को पर्यटन स्थल घोषित किए हिन्दू वादी संगठनों और क्षेत्रीय भक्तजनों में काफी हर्शोल्लास एवं अपार खुशियों के चलते आज सभी ने मिलकर उक्त स्थल पर आरती एवं भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 12-04- 22 को शाम 06:30 बजे किया गया । कार्यक्रम में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबा मस्तराम दास हिन्दू युवा संघ के अध्यक्ष उमेश यादव, उपाध्यक्ष दीपक यादव, मुकेश सिंह, नीतिन मौर्य, रामकुमार, प्रमोद रावत, मिथुन रावत, प्रदीप मौर्य,श्रीस रावत आदि लोग उपस्थित रहे।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."