दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
लखनऊ की हुसैनगंज कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गोरखपुर के राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज जंगल अहमद अली शाह तुरा बाजार के संचालक अभिषेक यादव को उसके उसके कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध कोतवाली व पिपराइच व लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत है। फर्जी मान्यता को लेकर उसके कालेज में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं पिछले तीन माह में 13 से अधिक बार प्रदर्शन कर चुके हैं।
लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली की पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार की भोर में करीब तीन बजे अभिषेक यादव के कोतवाली क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी स्थित आवास पर पहुंच गई। टीम ने वहां से अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया और वह उसे वहां से लेकर लखनऊ चली गई।
17 मार्च को पिपराइच में दर्ज हुआ था मुकदमा
अभिषेक यादव के कालेज राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज जंगल अहमद अली शाह तुरा बाजार के विरुद्ध बीते 17 मार्च को पिपराइच थाने में जालसाजी व गबन का एक और मुकदमा दर्ज हुआ था। तहसीलदार सदर वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने तहरीर के जरिये आरोप लगाया था कि कालेज ने वहां पढ़ने वाले छात्रों एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग के छात्रों से निर्धारित मानक से अधिक शुल्क वसूला गया है।
यह है मामला
तहसीलदार सदर ने पिपराइच थाने में तहरीर देकर बताया कि राज नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कालेज ने वर्ष 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22 में छात्र-छात्राओं से एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए मनमाना शुल्क वसूला गया है।
कालेज के छात्र गोरखनाथ मंदिर, पिपराइच बाजार सहित कई स्थानों पर धरना प्रदर्शन, चक्का जाम, आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। पुलिस की लाठियां भी खा चुके हैं और मुकदमें भी झेल चुके हैं। तब जाकर करीब छह महीने बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है। बीच में उसने गिरफ्तारी के विरूद्ध कोर्ट से स्टे भी लिया था। स्टे समाप्त होने के बाद पुलिस दबिश दे रही थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."