रश्मि प्रभा की रिपोर्ट
कालसी(देहरादून)। 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना की झील में 630 मीटर पानी भरा जा चुका है। इसी के साथ परियोजना की टेस्टिंग का कार्य भी तेज कर दिया गया है। इधर, गांव छोड़ने के बावजूद ग्रामीण भी झील के किनारे बैठकर उन सुनहरे पलों को याद करते रहे, जो उन्होंने गांव के पंचायती आंगन, घर व खेत-खलिहानों में बिताए होंगे।
यमुना की तलहटी में बसे गांव लोहारी में डूबने से पहले चारों तरफ हरियाली ही हरियाली थी। खेतों में लहलहाती धान और गेहूं की फसल किसानों में उम्मीदें जगाया करती थीं। पंचायती आंगन में पर्व-त्योहारों पर होने वाले झेंता, रासो, हारुल व नाटियों लोकनृत्य हर किसी को थिरकने के लिए मजबूर कर देते थे।
लकड़ी से बने व पक्के रंग-बिरंगे मकान, नक्काशीदार दरवाजे लोहारी गांव की शान हुआ करते थे। लेकिन, अब ग्रामीणों के पास सिर्फ यादें ही शेष हैं। बुजुर्गों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिस गांव में उनकी कई पीढ़ियां पली-बढ़ी हों, उससे बिछुड़ने की पीड़ा वो शब्दों में बयान नहीं कर पा रहे।
अपलक झील को निहार रहे लोहारी के ग्रामीणों से मंगलवार को रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट भी मिले और उनका दर्द बांटने की कोशिश की।
इस दौरान बांध प्रभावित सुखपाल तोमर, यशपाल चौहान, नरेश चौहान, दिनेश चौहान, कुंवर सिंह, राजेंद्र तोमर, रमेश चौहान, रणवीर सिंह, विक्रम सिंह, सोहन लाल, विजय चौहान, राजपाल, प्रवीण तोमर, ब्रह्मी देवी, आशा चौहान, रेखा चौहान, सुहाना चौहान, बिजमा तोमर, रोशनी चौहान, विमला देवी, सुचिता चौहान तोमर, प्रमिला, विमला चौहान, गुल्लो देवी, मीरा चौहान आदि ने बताया कि कोई भी सरकार ठीक से लोहारी गांव के दर्द को नहीं समझ पाई।
अपलक झील को निहार रहे लोहारी के ग्रामीणों से मंगलवार को रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट भी मिले और उनका दर्द बांटने की कोशिश की।
इस दौरान बांध प्रभावित सुखपाल तोमर, यशपाल चौहान, नरेश चौहान, दिनेश चौहान, कुंवर सिंह, राजेंद्र तोमर, रमेश चौहान, रणवीर सिंह, विक्रम सिंह, सोहन लाल, विजय चौहान, राजपाल, प्रवीण तोमर, ब्रह्मी देवी, आशा चौहान, रेखा चौहान, सुहाना चौहान, बिजमा तोमर, रोशनी चौहान, विमला देवी, सुचिता चौहान तोमर, प्रमिला, विमला चौहान, गुल्लो देवी, मीरा चौहान आदि ने बताया कि कोई भी सरकार ठीक से लोहारी गांव के दर्द को नहीं समझ पाई।
उधर, लखवाड़ व्यासी परियोजना के अधिशासी निदेशक राजीव अग्रवाल ने बताया कि झील में 630 मीटर पानी भरा जा चुका है। अब परियोजना की टेस्टिंग का कार्य होगा।
विस्थापन से पूर्व बसाया जाता नया गांव
लोहारी के बांध विस्थापितों का कहना है कि विस्थापन से पूर्व सरकार को एक अलग गांव बसाना चाहिए था, मगर सरकार ऐसा नहीं कर पाई। नतीजा परेशान ग्रामीणों को आनन-फानन में अपना सामान खुले आसमान के नीचे रखने को मजबूर होना पड़ा है। 1777.30 करोड़ की यह परियोजना धरातल पर तो उतर गई, मगर लोहारी का दर्द किसी ने नहीं समझा।
सोहनलाल तोमर (निवासी लोहारी) ने
कहा कि सरकार को जमीन के बदले जमीन देनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा देकर ग्रामीणों को बेघर कर दिया गया। हमारे लिए कोई पुनर्वास की व्यवस्था नहीं है। इसलिए खुले आसमान के नीचे पड़े हैं।
गुल्लो देवी (निवासी लोहारी) का कहना है कि हमने अपने गांव को जल समाधि लेकर देश और राज्य को रोशन करने का काम किया है। लेकिन, हमारी सुध लेने को कोई तैयार नहीं। देश हित में योगदान देने वालों की भी सुनी जानी चाहिए।
– गुमानी देवी (निवासी लोहारी) ने कहा कि 48 घंटे का नोटिस थमाकर हमसे गांव खाली करवाना सही नहीं था। कम से कम बिस्सू पर्व तो मना लेने देते। गांव खाली कराने से पहले नया गांव बसाते और वहां पर ग्रामीणों को बसा देते तो दिक्कतें न होती।
बिजमा देवी (निवासी लोहारी) ने कहा कि महिला व बच्चों को दिक्कतें हो रही हैं। सरकार को विस्थापितों की सुध लेनी चाहिए और ग्रामीणों के लिए रहने व खाने पीने की उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."