Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

रुठे बुजुर्ग दंपति को ऐसे समझौता कराकर पुलिस ने पेश किया उल्लेखनीय उदाहरण

16 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

“हमार लिहाज रखिहौ…लड्‌डू खिलाय रहेन है, लेकिन हमार हथवा न काटि लिहेव…” 75 साल के शिवनाथ ने जब ये बातें कहते हुए पत्नी जनका देवी को थाने में लड्‌डू खिलाया तो हर कोई हंस पड़ा।

दरअसल, गोंडा के रहने वाले शिवनाथ और जनका तीन साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। उनके बीच मनमुटाव चल रहा था। जनका ने पति शिवनाथ से बात करना भी बंद कर दिया था। इस पर शिवनाथ ने पत्नी को ही अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था।

इस बात की शिकायत जनका देवी ने कटरा थाने में की तो पुलिस ने उनकी काउंसलिंग की। काउंसलिंग से बात बन गई। दोनों ने एक-दूसरे के गिले-शिकवे भुलाकर एक साथ राजी-खुशी रहने का मन बना लिया। इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए थानेदार ने लड्‌डू मंगाया और एक दूसरे को खिलाने के लिए कहा। लड्‌डू खाने और खिलाने में भी एक-दूसरे के प्रति प्यार उमड़ता नजर आया।

कटरा थाने के कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को मामले की जानकारी हुई थी। एक सिपाही को बुजुर्ग दंपति के घर भेजकर उन्हें थाने बुलाया था। पुलिस के बुलावे पर शिवनाथ और जनका कोतवाली पहुंचे। कोतवाल ने बुजुर्ग दंपति से बात कर उनकी समस्या जानी। दोनों काे समझाया। जनका से शिवनाथ को माफी मंगवाई।

इसके बाद दोनों साथ रहने को तैयार हो गए। इसके बाद कोतवाल ने मिठाई मंगवाई। जनका से शिवनाथ को मिठाई खिलाने को कहा।

जनका मिठाई खिलाने लगी तो शिवनाथ ने उसका हाथ पकड़ लिया। शिवनाथ ने वादा लिया ‘लड्डू खिलाय रहेन है, लिहाज रखिहौ। जनका के हामी भरने पर शिवनाथ ने लड्‌डू खाया। बाद में जब जनका को लड्डू खिलाया तो शिवनाथ बोले’ हमाए हथवा न काट लिहेव’ इसे सुनते ही कोतवाली में मौजूद हर कोई हंसने लगा। बाद में हंसी खुशी दोनों घर की आरे रवाना हो गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़