Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 10:19 pm

आस्था ; महज 3 साल 8 महीने के बच्चे ने रखा रोजा

69 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। जिला के भटनी थाना क्षेत्र में भटनी नगर के हरि कीर्तन मोहल्ला निवासी महज 3 साल 8 माह के बच्चे ने रखा रोजा यह महीना रमजान महीने का पवित्र महीना चल रहा है और इस्लाम धर्म के अनुयाई रोजा रख रहे हैं भटनी नगर के हरि कीर्तन मोहल्ला निवासी रेहान हैदर पुत्र- जलालुद्दीन हैदर 3 वर्ष 8 माह ने भी अप्रैल की चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में रोजा रखकर कमाल कर दिया एक छोटी सी उम्र में रेहान कूल लगभग 14 घंटे निर्जल व्रत रहकर उपवास रहकर रोजे की महत्त्व को बता दिया।
बता दे दिया कि रजमान का पाक महीना बड़ा ही पवित्र महीना होता है। जिसमें बड़े बुजुर्ग औरत बच्चे सभी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं और यह महीना तीन आसरो में बटा होता है।
पहला- रहमत दूसरा- मगफिरत तीसरा
शैतान से छुटकारा छोटे से मासूम हैजर ने भी आबू और बड़े बाबू आदि लोग को रोजा रखते ठाना कि हम भी रोजा रखेंगे। उसने सुबह में उठकर सेहरी की और फिर शाम को सूरज डूबने के वक्त तक रोजा रखा।

रेहान के पहले रोज में पूरे परिवार और मोहल्ला वासी खुशी जाहिर की और रेहान को दुआएं दिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."