Explore

Search
Close this search box.

Search

16 March 2025 2:53 am

पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में रामनवमी पर्व की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए किया गया फ्लैग मार्च

70 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : रामनवमी पर्व को लेकर शनिवार को कांडी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार खाखा कर रहे थे। कांडी थाना से लेकर पेट्रोल पंप तक व बाजार क्षेत्र से होते हुए राम जानकी मंदिर से लेकर कर्पूरी चौक होते हुए फ्लैग मार्च वापस थाना लौटा।

फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने अंडा दुकान के दुकानदारों को रामनवमी पर बंद रखने का निर्देश दिया। साथ ही सड़क पर दुकानदारों द्वारा समान रखने पर आक्रोशित हुए। उन्होंने पूरा रोड खाली रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर पुलिस सख्ती अपनाएगी।

उन्होंने क्षेत्र वासियों से मीडिया के माध्यम से कहा की यदि असमाजिक तत्वों की भनक लगे तो पुलिस को सूचित करें, नाम गुप्त रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति कायम रहे, यही उम्मीद है। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व पर पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी। वहीं पुलिस निरीक्षक संजय कुमार खाखा ने कहा कि रामनवमी भाईचारे का पर्व है। यह पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए। कोई दिक्कत होने पर पुलिस को सूचित करें। पुलिस जनहित के लिए सदैव उपलब्ध है।

फ्लैग मार्च में पुलिस बीपीएम प्रदीप कुमार पाठक, रंजीत सिंह, कमलेश कुमार, कनीय अभियंता देवकुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, एसआई सुमन शर्मा, स्वामी रंजन ओझा, सुधीर दास, सोरेन टुड्डू, अशोक सिंह, आईआरबी महिला दस्ता व उड़न दस्ता शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."