सीता देवी की रिपोर्ट
कई बार हम एक दूसरे को डराने के लिए दोस्तों या करीबियों के संग प्रैंक करते हैं। जो जितना डर जाता है उतना ही मजा उसमें आता भी है। लेकिन सबके साथ शायद ऐसा नहीं होता। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक एक शख्स अपने पालतू कुत्तों को डराने के लिए शेर की तरह मुखौटा पहनकर आता है। हालांकि उसका ये प्लान उस समय नाकामयाब साबित होता है जब दोनों डॉगी एक साथ नकली शेर पर अटैक कर देते है। इसकी वीडियो देखकर आपकी हंसी छूटना तय है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये एक घर में शूट की गई है जहां एक कमरे में दो डॉगी लेटकर आराम कर रहे हैं। उसी दौरान दूसरे कमरे शेर का मुखौटा और चादर ओढ़कर उनका मालिक धीरे धीरे घुटनों के बल बैठकर आ रहा है। देखकर साफ है कि मालिक की आज ane कुत्तों को झटका देने की प्लानिंग है। हालांकि ऐसा नहीं हो पाता क्योंकि शुरू में दोनों डॉगी एक दम शांत रिएक्शन देते हैं और कुछ सेकेंड बाद ही नकली शेर पर हमला बोल देते हैं। नकली शेर यानी अपने मालिक की ही दोनों डॉगी जमकर धुनाई कर देते हैं।
जब शेर बनकर कुत्ते को डराया तो देखिए क्या हुआ ? pic.twitter.com/rgoNYThzcf
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) April 8, 2022
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को animalcoterie पेज ने शेयर किया है। वीडियो को हजारों की तादाद में लोग अब तक देख चुके हैं। जबकि चार हजार लोगों ने वीडियो पर लाइक भी किया है। इसके अलावा भी कई डॉग लवर्स पेज ने इस फनी वीडियो को शेयर किया है। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."