Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 12:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

28 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बलरामपुर । आज दिनांक 7/10/2022 को जिला अध्यक्ष प्रेस क्लब बलरामपुर अजय श्रीवास्तव व मीडिया प्रभारी शरीफ अंसारी की अगुआई में जनपद बलरामपुर के काफी संख्या में पत्रकार कलेक्ट्रेट सभागार में इकट्ठा होकर बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए बिना शर्त रिहाई व मानहानि की क्षतिपूर्ति करने के लिए जिला अधिकारी बलरामपुर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा । वही एक सवाल यह आ रहा है कि मोदी सरकार व योगी सरकार द्वारा लगातार पत्रकारों के हित के बारे में बात किया जा रहा है परंतु यह एक कागजी खानापूर्ति बनता दिख रहा है क्योंकि बलिया में पत्रकारों के साथ हुए ऐसी घटना यह सरकार की पोल खोल रहा है क्योंकि केवल सारे नियम कागज पर ही पाया जा रहा है ।

अगर घटनाओं को उजागर किया जाएगा तो पत्रकारों को जेल भेज दिया जाएगा। इसलिए सरकार व बलिया जिले के प्रशासन का पोल खुल जाएगा इसीलिए मीडिया को दबाने की कोशिश किया जा रहा है। पर ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। चाहे हम सभी को कलम की बजाय सरकार व प्रशासन के खिलाफ सड़क पर आना पड़े। 

हकीकत भी कि भारत का चौथा स्तंभ मीडिया है। बलरामपुर जनपद के प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि जब तक बलिया के पत्रकारों की रिहाई नहीं किया गया और उन्हें ससम्मान मुआवजा नहीं दिया गया तब तक हम सभी साथी आर पार की लड़ाई के लिए सदैव तैयार रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पत्रकार के हित के लिए पत्रकार रामपाल यादव ,रामचरित वर्मा ,सौरभ मिश्रा , सुरेश त्रिपाठी , अरशद खान , बसंत राम मौर्या , हकीम नवाज ,आबिद अली ,शशि भूषण शुक्ला , मोहम्मद रिजवान , सत्रोहन प्रसाद पांडे , चंद शेखर पटेल , गुलाम नबी कुरैशी , पवन कुमार गुप्ता , आर के शर्मा , निजामुद्दीन अंसारी , जितेंद्र कुमार चौधरी , राम कुमार मिश्रा , अखिलेश्वर तिवारी ,वेद प्रकाश मिश्रा , अब्दुल मोबीन सिद्दीकी , अनवारुल हक़ , समेत काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़