Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

झांसे में लेकर लगभग तीन लाख की जेवरात पर कर गए हाथ साफ

11 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। विनोद वर्मा पुत्र- श्री राम वर्मा ग्राम -तेलिया कला थाना- मईल के मूल निवासी हैं। यह अली परासिया में मकान बनवा कर रहते है। यह बरठा चौराहा में सनी ज्वैल्स नाम से दुकान चलाते है।

आज दोपहर में मुन्ना अंसारी पुत्र- श्री महमूद अंसारी ग्राम- तेलिया कला थाना-मईल के मूल निवासी हैं। बरहज रोड बरठा चौराहा पर न्यू फैशन टेलर के नाम से दुकान चलाते हैं। तीन चोरों ने पहले महमूद अंसारी को आपने बात के झांसे में ले लिया और तीनों चोरो ने अपना पता- नरसिंहडाह बताए था। जिसको महमूद अंसारी ने मान लिया उन चोरों को विनोद वर्मा की दुकान पर लेकर चले गए। लगभग तीन लाख की गहना पसंद किए जैसे-हार, टीका,नथिया, मंगलसूत्र, चैन , बाली था।


यह सब घर दिखाने के बहाने लिए सामान लेकर चले गए बाद में मालूम हुआ कि यह लोग नरसिंहडाह के नहीं है। उसके बाद विनोद वर्मा परेशान हो गये। और इसकी सूचना तुरंत मईल थाने पर दिया। श्री प्रमोद कुमार सिंह (थाना अध्यक्ष) ने बताया की अभी जांच चल रहा है जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़