चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। रिटर्निंग आफिसर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 (एमएलसी चुनाव) के रिटर्निंग आफिसर/ जिलाधिकारी डाॅ उज्ज्वल कुमार ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 09 अप्रैल को मतदान कार्य सम्पन्न होगा। गोण्डा-बलरामपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 क्षेत्र के मतदान के लिए गोण्डा में 17 तथा जनपद बलरामपुर में 09 मतदान केन्द्रों सहित कुल 26 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां पर कुल 4908 मतदाता वोट डालेगें। उन्होंने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा शुक्रवार 08 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो जाएगीं।
उन्होंने बताया कि एमएलसी निर्वाचन की मतगणना का कार्य 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट गोण्डा में जिलाधिकारी के जनसुनवाई कक्ष में सुबह 08 बजे से प्रारम्भ होगी। उन्होंने मतगणना की तैयारियों को समय से पूर्ण कर समुचित व मानक अनुरूप प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."