Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 8:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

25 हजार रुपये की इनामी गौ तस्कर दो सगी बहनें गिरफ्तार

38 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

मुरादाबाद । रविवार शाम को गलशहीद पुलिस ने 25 हजार रुपये की इनामी गौ तस्कर दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया। दोनों मां-भाभी व अन्य लोगों के साथ मिलकर घर के अंदर ही गोकशी की घटना को अंजाम देती थीं। इसके बाद स्कूटी व अन्य साधनों से गोमांस की तस्करी करती थीं। 15 मार्च को भी गोकशी की थी। तभी से सभी पुलिस को चकमा दे रही थीं। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं, फरार पांच लोगों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।

एसओ गलशहीद लोकेंद्रपाल त्यागी ने बताया कि पकड़ी गई दोनों सगी बहनें शूबी फरनाज पुत्री शमशाद पत्नी मोहम्मद इमरान व कैफी नूर पुत्री शमशाद निवासी डेहर मस्जिद वाली गली पक्का बाग थाना गलशहीद की रहने वाली हैं। दोनों लंबे समय से घर के अंदर ही गोकशी कर रही थीं। इस कार्य में दोनों का साथ भाभी-मां के अलावा परिवार के अन्य लोग निभा रहे थे। एसओ ने बताया कि 15 मार्च को घर के अंदर से गाय कटी हुई मिली थी। लोकेंद्रपाल त्यागी ने आगे बताया कि पूछताछ में दोनों ने गोकशी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार भी कर ली।

एसओ ने बताया कि फरार शमीम बी पत्नी शमशाद, जिकरान पुत्र इस्लाम असालतपुरा, सलमान पुत्र वसीउररहमान निवासी भूसेरो वाली गली असालतपुरा, फरीद पुत्र नईमुद्दीन निवासी महक डेयरी के पास थाना गलशहीद, साईमा पत्नी तनवीर आलम उर्फ अनवर उर्फ तन्नु असालतपुरा की तलाश की जा रही हैं, इन्हें भी जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़