Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रहस्यमय परिस्थिति में झुग्गी में लगी आग में दो अबोध मासूम जिंदा जला

45 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

इंदौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। रहस्यमय परिस्थितियों में चोइथराम मंडी के निकट न्यू प्रकाश नगर की झुग्गी में आग लगने से दो मासूम जिंदा जल गए। घटना करीब रात 10 बजे की बताई जा रही है।

टीआई मनीष डाबर के मुताबिक चोइथराम मंडी की दीवार से सटे अस्थाई घर में अचानक आग लग गई। घर में नंदू (4 वर्ष) और मुस्कान (6 वर्ष) सो रहे थे। दोनों के पिता सोनू मेढ़ा अपनी पत्नी के साथ काम से लौट रहे थे तभी उन्होंने घर से आग की लपटे उठते देखीं। दोनों बच्चों को बचाने पहुंचे ही थे तभी छत भरभराकर गिर गई। इसे देख वहां मौजूद हर शख्स सिहर उठा। कुछ देर बाद दोनों को बाहर निकाला तब तक उनकी जान जा चुकी थी। हादसा को लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

फूफा को लिया हिरासत में

घटना के एक पहलू में पारिवारिक विवाद का मामला भी प्रकाश में आने पर बच्चों के फूफा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि शॉर्ट सर्किट को लेकर भी जांच की जा रही है। पूर्व पार्षद दिलीप सुरागे ने बताया, आग में फंसे बच्चों को निकालने का प्रयास किया पर दोनों बच्चों की जान चली गई।

दो बिंदु पर चल रही जांच

पारिवारिक विवाद के चलते आगजनी की आशंका है। बच्चों के फूफा को संदेह के चलते पकड़ा है। उससे पूछताछ जारी है। मामला एक्सीडेंटल भी हो सकता है। एफएसएल टीम को बुलाया है। हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़