चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोंडा। ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर के कम्पोजिट विद्यालय कर्नलगंज के प्रांगण में जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका संचालन रघुनाथ पांडेय व इरफान मोइन ने किया।
कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज के नवनिर्वाचित विधायक अजय सिंह व गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सामिल हुये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया।
प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित स्कूल चलो अभियान की शुरुआत जनपद श्रावस्ती में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव प्रसारण से हुआ। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में रंगत पैदा कर दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नवनिर्वाचित विधायक अजय सिंह ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रेरित करके अधिक से अधिक छात्र छात्राओं का विद्यालयों में प्रवेश कराने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिये यदि आवश्यकता पड़ी तो वह टीम के साथ स्वयं भी गांव चलने के लिये तैयार है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ शिक्षकों को शत-प्रतिशत नामांकन कराने को कहा।
सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक शनिवार को कार्यक्रम निर्धारित कर्नलगंज विधायक के साथ स्वयं को ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण सुनिश्चित कराने को कहा। जिससे गांव में घूम कर लोगों को शिक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके। साथ ही अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन भी कराया जा सके। दोनों विधायक के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों एवं अभिभावकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी प्रदान किया। विधायक अजय सिंह ने छात्र छात्राओं के साथ भोजन भी किया।
बीईओ सीमा पांडेय, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद सईद, राम कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार, तेज बहादुर सिंह, ज्ञानेश सोनी, बाबूलाल यादव, रवि प्रताप सिंह, हेवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."