चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। विकास खण्ड कर्नलगंज नगर स्थित कन्हैया लाल इण्टर कालेज में नेशनल कैडेट कोर द्वारा आयोजित पुनीत सागर अभियान कार्यक्रम का विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ।
कर्नलगंज विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अजय सिंह ने कन्हैयालाल इण्टर कालेज पहुंचकर गुरुजनों का चरण स्पर्श कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया।
विधायक का विद्यालय के गुरुजनों द्वारा अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। विधायक अजय सिंह ने आभार व्यक्त करते हुये पूज्य गुरुजनों को धन्यवाद दिया।
विधायक ने कहा कि पूज्य गुरुजनों सहित क्षेत्रवासियों का स्नेह व आशीर्वाद हम पर सदैव यूँ ही बना रहे।
48 UPBNNC के छात्र छात्राओं को पुष्प माला व पुष्प गुच्छ भेँट करते हुये स्वागत सम्मान के साथ हरी झंडी दिखाकर पुनीत सागर अभियान का शुभारंभ किया।
विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया पुनीत सागर अभियान कार्यक्रम की शुरूआत https://t.co/sLQn7xhijn
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) April 4, 2022
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य,मनमोहन सिंह,अनुपम मिश्रा,गिरजेश मिश्रा, गंगेश्वर वैश्य उर्फ गंगे,राजदत्त मिश्रा व नगर अध्यक्ष आशीष सोनी सहित अन्य तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."