Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

साबुन खोर सिरफिरा आशिक ; प्रेमिका पर आया गुस्सा उतारा उसके मासूम भाई पर

12 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर के मासूम बेटे पर जानलेवा हमला करके मरणासन्न हालत में छोड़ने वाले की पहचान बेटी के प्रेमी के रूप में हुई तो सभी सन्न रह गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान करके उससे पूछताछ की तो पहले वह गुमराह करता रहा लेकिन बाद में असलियत बयां कर दी। प्रेमिका ने फोन नहीं उठाया तो उसने गुस्से में आकर चाकलेट दिलाने के बहाने मासूम भाई को ले जाकर ईंट से सिर कूंचने की जानकारी दी। पुलिस की पड़ताल में इस सिरफिरे आशिक के बारे में कई और जानकारियां सामने आईं हैं।

बाबूपुरवा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद स्वजन और पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा। घर लौटकर प्रेमिका के सबसे छोटे भाई से बोला कि तुम्हारे भाई को दो लोग स्कूटी से ले गए हैं। इसके बाद खुद भी स्वजन संग बच्चे की तलाश में जुट गया।

रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना भी उसने दी। जब पुलिस सीसीटीवी खंगालने लगी तो उसी ने बच्चे के पिता और पुलिस को किसी और स्कूटी सवार की फुटेज देख बच्चे के होने की भी जानकारी दी, लेकिन उसमें बच्चा नहीं मिला।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित हर तरह का नशा करता था। यहां तक कि उसकी जेब से नहाने वाले दो साबुन की टिकिया भी मिली। वह साबुन खाता था। उसके घर से घटना के दौरान पहने नीला कुर्ता, सफेद जूते और जींस भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

 

फोरेंसिक टीम ने आरोपित के कपड़े और हाथों का बेंजाडीन टेस्ट व अन्य परीक्षण किए, जिसमें मानव रक्त कण की पुष्टि हुई। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने मामले का राजफाश करने वाल पुलिस टीम को पांच हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया है।

एसीपी आलोक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपित तक पहुंच गई। प्रापर्टी डीलर की बेटी से पूछताछ में सीसीटीवी फुटेज में दिखे नीले कुर्ते और कदकाठी वाले युवक की पहचान रवि कुमार वर्मा के रूप में की। पहचान के बाद उसे हिरासत लेकर पूछताछ की गई।

पहले वो वह गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती होने पर घटना बयां कर दी। उसने बताया कि प्रापर्टी डीलर की बेटी से प्रेम प्रसंग है और 30 मार्च को वह उन्नाव जा रही थी। काफी रोकने के बावजूद वह चली गई, इसके बाद उसने फोन भी नहीं उठाया। इससे गुस्से में बदला लेने के लिए भाई को चाऊमीन और चॉकलेट खिलाने के बहाने ले जाकर ईंट से सिर कूंच दिया।

बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रापर्टी डीलर का नौ वर्षीय बेटा 30 मार्च की शाम घर के पास से लापता हो गया था। पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और 31 मार्च की दोपहर रेलबाजार के लोको मैदान के खंडहर में वह मरणासन्न हालत में मिला था।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पीआरवी ने बच्चे को एलएलआर में भर्ती कराया था। पुलिस ने बताया कि बच्चा अभी भी एलएलआर अस्पताल के वेंटीलेटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उसके ठीक होने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़