Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

तेज रफ्तार ट्रक ने रोजी की तलाश में निकले 17 मजदूरों से भरी पिकअप को मारी टक्कर, 2 की मौत 9 गंभीर रूप से घायल

10 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

गोरखपुर, रामगढ़ताल में फोरलेन पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरे पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल नौ लोगों का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। सभी मजदूर बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं। पिकअप से मजदूरी करने शिमला जा रहे थे।

मोतिहारी (बिहार) के रहने वाले 17 मजदूर रविवार की भोर में शिमला जाने के लिए पिकअप से निकले थे।सुबह 6.30 बजे रामगढ़ताल क्षेत्र में मंझरिया के पास फोरलेन पर पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।जिसके बाद अनियंत्रित होकर पिकअप फोरलेन पर ही पलट गई। हादसे में पिकअप सवार मोतिहारी के आदापुर, लतियाही बाजार निवासी अरुण पासवान, कृष्णा शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

आदापुर निवासी किलोचन शाह, अनिल शाह, भरत पांडेय, दीपक कुमार, बृजेश, सुधीर साहनी और राजा शाह गंभीर रुप से घायल हो गए। पिकअप में सवार साथियों ने हादसे की सूचना पुलिस के साथ ही स्वजन को दी।स्थानीय लोगों की मदद से आजादनगर चौकी प्रभारी घायलों को प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां उपचार चल रहा है।सीओ कैंट श्यामदेव बिंद ने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। पिकअप में टक्कर मारने वाले पिकअप की तलाश चल रही है।

गीडा क्षेत्र में फोरलेन पर रविवार की सुबह चार बजे तेज रफ्तार ट्रक ने रिसार्ट मैनेजर को कुचल दिया।जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया।सीसी कैमरा फुटेज की मदद से पुलिस ट्रक के बारे में जानकारी जुटा रही है। सहजनवा के खरैला निवासी 35 वर्षीय भूपेंद्र सिंह गुलरिहा स्थित एक रिसार्ट में मैनेजर के पद पर कार्य करते थे। शनिवार की शाम को वह ड्यूटी करने गए थे। ड्यूटी समाप्त कर रविवार की सुबह बाइक से घर लौट रहे थे।

जीरो प्वांइट कालेसर में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची सीएचसी सहजनवां ले गई जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। भूपेंद्र की दो बेटियां व एक बेटा है। मौत की सूचना पर उनके घर में कोहराम मच गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़