चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति को महज इसलिए बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उसने अपने 10 वर्षीय बेटे को कुछ मनबढ़ लड़कों द्वारा परेशान किए जाने का विरोध किया था। मृतक की दिव्यांग पत्नी, नेत्रहीन मां और मासूम बेटा गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हमलावरों के सिर पर खून सवार था। उन्होंने किसी की एक न सुनी और दिलीप कुमार नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
क्या था मामला?
गोंडा जिले के करनैलगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले 37 वर्षीय दिलीप कुमार का 10 वर्षीय बेटा रमन घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान गांव के ही कुछ लड़के वहां पहुंचे और उसे जबरदस्ती परेशान करने लगे। वे बच्चे से जबर्दस्ती खुद को “पापा” कहने के लिए मजबूर कर रहे थे। जब रमन ने इसका विरोध किया तो वे उसे घेरने लगे।
इसी दौरान दिलीप कुमार वहां पहुंचे और बेटे को उन लड़कों के चंगुल से छुड़ाने लगे। उन्होंने इस हरकत का विरोध किया तो बात बिगड़ गई। दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर मामला गाली-गलौच तक पहुंच गया।
हमलावरों ने किया बेरहमी से हमला
झगड़े के कुछ देर बाद गांव के ही आरोपी अंकित, प्रदीप और राकेश अपने कुछ साथियों के साथ दिलीप कुमार के घर आ धमके। उन्होंने वहां खेल रहे रमन को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। जब दिलीप ने इसका विरोध किया तो आरोपी उससे भिड़ गए। कुछ ही पलों में उन्होंने फोन कर और तीन साथियों को बुला लिया और मिलकर दिलीप पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने पास में पड़ी बांस, बल्ली और डंडों से दिलीप पर ताबड़तोड़ वार किए। दिव्यांग पत्नी, नेत्रहीन मां और मासूम बेटा चीख-चीखकर रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन आरोपियों ने किसी की न सुनी। वे दिलीप को तब तक मारते रहे जब तक वह अधमरा होकर जमीन पर नहीं गिर गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। जब शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो उन्होंने दिलीप को उठाया और आनन-फानन में उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सौरभ वर्मा और कोतवाली प्रभारी श्रीधर पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की मां मुन्नी देवी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि, घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि इतनी छोटी सी बात पर किसी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसकी पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि मासूम बेटा अब भी सदमे में है।
![मुख्य व्यवसाय प्रभारी](https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2025/02/cropped-cropped-WhatsApp-Image-2025-02-04-at-22.30.28_357bfe1e-1-96x96.jpg)
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की