Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 10:06 am

पत्नी ने कहा, …इसके बिना मैं रह नहीं रह सकती, पति भागा पुलिस के पास

313 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रील बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने घर ही छोड़ दिया। पति के बार-बार समझाने और मना करने के बावजूद जब पत्नी नहीं मानी, तो उसने पति के सामने दो टूक शब्दों में शर्त रख दी—या तो वह इंस्टाग्राम को अपना ले, या फिर उससे अलग हो जाए।

पति के मना करने पर पत्नी का उग्र फैसला

पति ने जब सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने को लेकर ऐतराज जताया, तो पत्नी गुस्से में आगबबूला हो गई। उसने कहा कि वह बिना इंस्टाग्राम के नहीं रह सकती और अगर उसे रील बनाने से रोका गया, तो वह इस रिश्ते को खत्म कर देगी। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब महिला ने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे को भी छोड़ दिया और घर से चली गई।

पति ने पुलिस से लगाई गुहार

पत्नी के अचानक चले जाने से परेशान पति ने वजीरगंज थाना पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। उसने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी और इंस्टाग्राम पर लगातार रील बनाकर अपलोड करती थी। जब उसने इसे रोकने की कोशिश की, तो पत्नी नाराज होकर न केवल घर छोड़कर चली गई, बल्कि अपने छोटे बच्चे को भी छोड़ दिया। पति के मुताबिक, उसकी पत्नी अपने मौसी के लड़के के साथ अज्ञात स्थान पर जाकर रहने लगी थी।

पुलिस ने सर्विलांस के जरिए ढूंढ निकाला

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सर्विलांस के जरिए महिला का लोकेशन ट्रेस किया और उसे थाने बुलाया। थाने में पुलिस अधिकारियों ने महिला को समझाने की कोशिश की और उसके मासूम बेटे के भविष्य का हवाला देते हुए उसे घर लौटने के लिए राजी करने का प्रयास किया।

पुलिस की सूझबूझ से टूटा परिवार फिर से जुड़ा

थाने के दीवान अतुल सिंह ने परिवार को टूटने से बचाने के लिए समझदारी से काम लिया और महिला को समझाया कि उसका यह कदम न केवल उसके परिवार को तोड़ देगा, बल्कि उसके छोटे बच्चे पर भी बुरा असर पड़ेगा। काफी समझाने-बुझाने के बाद महिला आखिरकार मान गई और पति व बेटे के साथ रहने के लिए तैयार हो गई।

समाज में बढ़ती सोशल मीडिया की लत पर सवाल

यह मामला केवल एक परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में बढ़ती सोशल मीडिया की लत और उसके दुष्प्रभावों की ओर भी इशारा करता है। आजकल कई लोग सोशल मीडिया के प्रति इतने जुनूनी हो गए हैं कि वे अपने परिवार और रिश्तों को भी ताक पर रख देते हैं। यह घटना बताती है कि किस तरह आभासी दुनिया का आकर्षण वास्तविक जीवन को प्रभावित कर रहा है और कई बार रिश्तों में दरार भी डाल रहा है।

हालांकि, पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते इस परिवार को टूटने से बचा लिया गया, लेकिन यह घटना निश्चित रूप से समाज के लिए एक सीख है कि डिजिटल माध्यमों का संतुलित उपयोग किया जाए और रिश्तों की अहमियत को समझा जाए।

Leave a comment