Explore

Search

November 1, 2024 8:01 pm

मौत की छलांग ; बीकॉम की छात्रा ने छठी मंजिल से कूद कर दे दी जान

3 Views

सुखविंदर सिंह की रिपोर्ट

भोपाल । बागसेवनिया इलाके में B.Com की छात्रा ने छठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। छात्रा शुक्रवार दोपहर कॉलेज से पेपर देकर घर लौटी। मां से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर शाम को चली गई। थोड़ी देर बाद वह अपनी नानी के घर पहुंची और छत से छलांग लगा दी। छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस के मुताबिक, भेल संगम चौराहा कुंदन नगर में रहने वाली वंदना चौहान पिता हरिओम चौहान (22) निजी कॉलेज से बीकॉम फाइनल की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा के पिता हरिओम सीमेंट कंपनी में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि बेटी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। सात साल से उसका इलाज चल रहा था। सीएम शिवराज सिंह चौहान उनके रिश्तेदार हैं। छात्रा का अंतिम संस्कार गांव मछुवाई, सीहोर में होगा। शनिवार को पीएम के बाद परिजन शव लेकर सीहोर के लिए रवाना हुए।

नानी के घर की मल्टी की छत से लगा दी छलांग

पिता ने बताया, सबसे बड़ी बेटी वंदना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पेपर देकर घर लौटी। थोड़ी देर घर में रहने के बाद उसने मां से कहा कि उसे पार्लर जाना है। देर शाम करीब सात बजे वह घर से पार्लर के लिए निकली। करीब आधा घंटे बाद पता चला कि वह प्रोस्पेरा सोसायटी में रहने वाली अपनी नानी सुषमा चौहान की मल्टी में पहुंच गई। वह नानी के फ्लैट में न जाकर सीधे छत पर पहुंची और छलांग लगा दी। जानकारी मिलते ही लहूलुहान हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

छत पर मिली चप्पल, 100 फीट ऊंचाई से कूदी

छात्रा के पिता ने बताया, छात्रा की नानी का घर से हमारा घर 1 किलोमीटर दूर है। वंदना पैदल ही नानी के घर तक गई थी। छत पर वंदना की चप्पल मिली है। इससे लग रहा कि उसने छत से ही छलांग लगाई है। करीब 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। जब अस्पताल लेकर गए तब उसका शरीर बहुत गर्म था। डॉक्टर ने चेक करते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल में किसी ने जेवर उतार लिया

हरिओम ने बताया कि अस्पताल में मौत के बाद बेटी के जेवर किसी ने उतार लिए। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के दौरान जेवर चोरी का पता चला। उसके सोने के कान के दो कुंडल गायब मिले। पुलिस का अनुमान है कि शव को पैक करने वाले कर्मचारियों ने ऐसी हरकत की होगी। पुलिस ने जेवर चोरी को जांच में लिया है।

सीएमओ से पिता के पास आते रहे फोन

छात्रा के पिता हरिओम ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान उनके रिश्तेदार हैं। उनका गांव सीएम के गांव के पास ही है। पोस्टमॉर्टम के दौरान हरिओम के पास मुख्यमंत्री कार्यालय से कई अधिकारियों के फोन भी आए। वे शव गांव लेकर जाने की व्यवस्था को लेकर पूछते रहे। हरिओम ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई की वजह से पीएम देरी से हो सका।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."