Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

बालिका शिक्षा में अग्रणी प्राथमिक विद्यालय को भेंट किया स्कूल रेडीनेस किट

20 पाठकों ने अब तक पढा

मास्टर लालमन की रिपोर्ट

अतर्रा(बांदा)। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत संस्था एजूकेट गर्ल्स ने प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2 को स्कूल रेडिनेस किट एवं कोरोना बचाव पोस्टर भेंट किये। प्रधानाध्यापक प्रमोद दीक्षित मलय ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

बांदा जनपद में दिसम्बर 2019 से कार्य कर रही शैक्षिक सामाजिक संस्था एजूकेट गर्ल्स ने ड्राप आउट बालिकाओं की खोज कर उनके नामांकन, ठहराव एवं दैनिक उपस्थिति के लिए योजनाबद्ध कार्य करके बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा है। इसके साथ ही सभी बालिकाओं एवं माता अभिभावकों को शिक्षा के महत्व से परिचित कराकर घरेलू कामों की बजाय प्रतिदिन नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित कर सकारात्मक माहौल बनाया है।

भवई क्लस्टर, नरैनी के फील्ड क्वार्डीनेटर रामनरेश अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ नियमित भ्रमण और सर्वेक्षण के द्वारा संस्था के उद्देश्यों को प्राप्त करने में जुटे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र महुआ के प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2 को बालिकाओं के अधिक नामांकन एवं ठहराव के लिए एक स्कूल रेडीनेस किट और कोरोना से बचाव के उपाय सम्बंधी पोस्टर भेंट किये।

किट में हैंड वाश, सेनिटाइजर, मास्क और दवा छिड़काव हेतु एक स्प्रे बाटल आदि हैं। इससे साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान को गति मिलेगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने रामनरेश एवं एजूकेट गर्ल्स के प्रति विद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़