नौशाद अली की रिपोर्ट
गोंडा। जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा सम्पन्न कराई जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा केन्द्रों पर डबल लाॅक में सुरक्षित रखे प्रश्न पत्रों को लाॅक खुलवा कर देखा।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को द्वितीय पाली में नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज तथा जीजीआईसी इंटर कॉलेज में पहुंचकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों की सील व सुरक्षा को देखने के लिए लाक खुलवाया तथा स्वयं उसे देखा। वहां पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रधानाचार्यों, केन्द्र व्यवस्थपकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे डबल लाॅक की सुरक्षा मानक अनुरूप सुनिश्चित कराएं तथा यह देखें कि प्रश्न पत्र हर हाल में गोपनीय रहें।
उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक एवं तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने तथा परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने के लिये उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 के प्राविधानों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी सामूहिक नकल अथवा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक एवं सम्बन्धित लोगों पर इन प्राविधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान टामसन प्रिन्सपल राजकरन, जीजीआईसी प्रिंसिपल गीता त्रिपाठी व स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."