Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हुए सेवानिवृत ; दी गई भावभीनी विदाई

43 पाठकों ने अब तक पढा

विनोदानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

मझिआंव।  प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी  नरेश प्रसाद गुप्ता 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर प्रखंड संसाधन केंद्र मझिआंव में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी श्री राम जी प्रसाद गुप्ता ने किया।

विदित हो कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री नरेश प्रसाद गुप्ता विगत 2 वर्षों से मझिआंव प्रखंड में पदस्थापित थे तथा शिक्षकों के बीच काफी लोकप्रिय थे उनके कार्य शैली से प्रखंड के सभी शिक्षक काफी लाभान्वित हुए। शिक्षक संगठनों तथा संकुल साधन सेवी ने माल्यार्पण कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का स्वागत किया। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा की सेवाकाल के दौरान मुझे झारखंड के विभिन्न प्रखंडों में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ परंतु जो प्यार मुझे मझिआँव प्रखंड के शिक्षकों ने दिया वह मेरे लिए यादगार रहेगा।

विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा की नौकरी में आने के बाद व्यक्ति सरकार के आदेश के अनुसार कार्य करता है परंतु सेवानिवृत्ति के पश्चात व्यक्ति उन्मुक्त होकर कार्य कर सकता है। आगे उन्होंने आग्रह पूर्वक कहा कि आज आपकी विभाग से सेवानिवृत्ती हो रही है परंतु आगे भी विभाग को आपके अनुभव का लाभ प्राप्त हो सके ऐसा कार्य करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री सुनील कुमार दुबे तथा महासचिव श्री दिलीप श्रीवास्तव ने भी सभा को संबोधित किया।

मंच का संचालन अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्री जितेंद्र कमलापुरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक अशोक कमलापुरी विजय सिंह सुधा कुमारी पूनम शर्मा महताब आलम चंद्रशेखर उपाध्याय विकास कमलापुरी राजन दुबे सहित प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़