संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- जिला पूर्ति अधिकारी श्री बी के महान ने बताया कि श्रीमती दशोदिया , श्रीमती सूरजकली श्रीमती मीरा देवी आदि निवासीगण ग्राम पंचायत ढढवार , ब्लाक- रामनगर तहसील – मऊ जनपद – चित्रकूट द्वारा जिलाधिकारी के पोर्टल पर सन्दर्भ संख्या – 20017122000863 दिनांक 09.03.2022 पर की गयी शिकायत के क्रम में पूर्ति निरीक्षक , मऊ द्वारा श्री इन्द्रदेव पुत्र श्री रामअभिलाष मिश्र उचित दर विक्रेता ढंढवार ब्लाक रामनगर , तहसील – मऊ जनपद – चित्रकूट के दुकान की जॉच की गयी , जॉच में विक्रेता की दुकान में गेहूँ 53.99 कुन्तल , चावल 36.11 कुन्तल , रिफाइंड – 88 पैकेट , चना 88 पैकेट तथा नमक- 28 पैकेट तथा 9 किग्रा० चीनी स्टॉक में उपलब्ध होना चाहिए । परन्तु मौके पर विक्रेता का स्टॉक ( गेहूँ , चावल , नमक , रिफाइंड , चना तथा चीनी ) शून्य पाये जाने , दुकान से संबंधित रेट बोर्ड , स्टॉक बोर्ड , साइन बोर्ड नही पाये जाने , वरिष्ठ अधिकारियों के नम्बर नहीं पाये जाने , जांच मे अवरोध उत्पन्न किये जाने , पूर्ति निरीक्षक , मऊ के समक्ष कार्डधारकों से गाली – गलौज किए जाने तथा अवशेष खाद्यान्न की कालाबाजारी कर लिए जाने आदि अनियमितताएं की गयी है । उक्त विक्रेता द्वारा की जा रही अनियमितताओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर उपरोक्त उचित दर विक्रेता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट ( F.I.R. ) दर्ज कराने हेतु श्री अनुज कुमार पटेल पूर्ति निरीक्षक मऊ को निर्देशित किया गया । श्री अनुज कुमार पटेल पूर्ति निरीक्षक मऊ द्वारा श्री इन्द्रदेव पुत्र श्री रामअभिलाष मिश्र उचित दर विक्रेता ढंढवार ब्लाक रामनगर , तहसील – मऊ जनपद – चित्रकूट के विरुद्ध दिनांक 30.03.2022 को थाना मऊ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के उपरान्त उप जिलाधिकारी , मऊ द्वारा उक्त विक्रेता की उचित दर दुकान का अनुबन्ध पत्र निलम्बित कर दिया गया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."