Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 3:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

कालाबाजारी करने वाले उचित दर विक्रेता पर बड़ी कार्यवाही, निलंबन के साथ एफ आई आर हुई दर्ज़

47 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- जिला पूर्ति अधिकारी श्री बी के महान ने बताया कि श्रीमती दशोदिया , श्रीमती सूरजकली श्रीमती मीरा देवी आदि निवासीगण ग्राम पंचायत ढढवार , ब्लाक- रामनगर तहसील – मऊ जनपद – चित्रकूट द्वारा जिलाधिकारी के पोर्टल पर सन्दर्भ संख्या – 20017122000863 दिनांक 09.03.2022 पर की गयी शिकायत के क्रम में पूर्ति निरीक्षक , मऊ द्वारा श्री इन्द्रदेव पुत्र श्री रामअभिलाष मिश्र उचित दर विक्रेता ढंढवार ब्लाक रामनगर , तहसील – मऊ जनपद – चित्रकूट के दुकान की जॉच की गयी , जॉच में विक्रेता की दुकान में गेहूँ 53.99 कुन्तल , चावल 36.11 कुन्तल , रिफाइंड – 88 पैकेट , चना 88 पैकेट तथा नमक- 28 पैकेट तथा 9 किग्रा० चीनी स्टॉक में उपलब्ध होना चाहिए । परन्तु मौके पर विक्रेता का स्टॉक ( गेहूँ , चावल , नमक , रिफाइंड , चना तथा चीनी ) शून्य पाये जाने , दुकान से संबंधित रेट बोर्ड , स्टॉक बोर्ड , साइन बोर्ड नही पाये जाने , वरिष्ठ अधिकारियों के नम्बर नहीं पाये जाने , जांच मे अवरोध उत्पन्न किये जाने , पूर्ति निरीक्षक , मऊ के समक्ष कार्डधारकों से गाली – गलौज किए जाने तथा अवशेष खाद्यान्न की कालाबाजारी कर लिए जाने आदि अनियमितताएं की गयी है । उक्त विक्रेता द्वारा की जा रही अनियमितताओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर उपरोक्त उचित दर विक्रेता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट ( F.I.R. ) दर्ज कराने हेतु श्री अनुज कुमार पटेल पूर्ति निरीक्षक मऊ को निर्देशित किया गया । श्री अनुज कुमार पटेल पूर्ति निरीक्षक मऊ द्वारा श्री इन्द्रदेव पुत्र श्री रामअभिलाष मिश्र उचित दर विक्रेता ढंढवार ब्लाक रामनगर , तहसील – मऊ जनपद – चित्रकूट के विरुद्ध दिनांक 30.03.2022 को थाना मऊ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के उपरान्त उप जिलाधिकारी , मऊ द्वारा उक्त विक्रेता की उचित दर दुकान का अनुबन्ध पत्र निलम्बित कर दिया गया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़