मुरारी पासवान की रिपोर्ट
श्री बंशीधर नगर– प्रखण्ड के मर्चवार ग्राम में गुरुवार को दोपहर 12 बजे ग्यारह हजार वोल्ट का विधुत तार टूट कर गिरने से गेहूं के खेत मे आग लग गई। विधुत तार टूटने की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने विधुत विभाग को सूचना देकर विधुत विच्छेद करा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया।
हालांकि आग लगने की जानकारी होते ही थाना पुलिस व अग्निशमन वाहन मर्चवार ग्राम में पहुंची, तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे। ग्रामीणों ने बताया कि यदि सभी खेतो में फसल लगा होता तो काफी नुकसान होता। ग्रामीणों की तत्परता के कारण गेहूं के फसल को भी नुकसान नही हुआ।
ग्रामीण अशोक चंद्रवंशी ने बताया कि विधुत तार काफी पुराना हो चुका है। विद्युत तार टूटकर गिरने से ही आग लगी। उन्होंने कहा कि विधुत विभाग द्वारा विधुत तार को दुरुस्त किया जा रहा है।
आग बुझाने में अशोक चंद्रवंशी, सुरेश चौधरी, दीपक ठाकुर, कैलास चौधरी, बैजनाथ चौधरी, नचिकेत चौधरी, अलख राम सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने काफी मशक्कत किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."