Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मुठभेड़ के बाद 25हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार ; कैश वैन लूट में था वांछित

38 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

महराजगंज,  देवरिया के बरहज में सोमवार को कैश वैन लूट के प्रयास में वांछित  चल रहे 25 हजार  के इनामी बदमाश दीपक पांडेय को महराजगंज की पनियरा पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ में भौराबारी पुल के पास गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से एक अवैध असलहा और एक बाइक की बरामदगी हुई है।

आरोपित नेपाल भागने की फिराक में था। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सोमवार को देवरिया के बरहज में दिनदहाड़े बरहज गली (बजाजी रोड) में रुपयों से भरा बैग लूटने के प्रयास में एचडीएफसी बैंक के कैश वैन  कस्टोडियन  प्रभुनाथ पांडेय को गोली मार दी गई थी।

इस घटना में पनियरा थाना क्षेत्र के औराहिया का दीपक पांडेय भी शामिल था। घटना के बाद आरोपित नेपाल भागने की फिराक में था।  इधर देवरिया की घटना को लेकर सतर्क  पनियरा थानेदार रामाज्ञा सिंह टीम  के साथ  परतावल-कैंपियरगंज मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी 10:30 बजे के आस पास कैंपियरगंज की तरफ से बाइक से आया आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगा।

पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया । पुलिस की तरफ से भी चली दो राउंड फायरिंग में आरोपित के दाएं पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़