Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

जलसमस्याओं से जूझ रही महिलाओं ने नाच गा कर कलेक्टर को अपनी समस्या जताई और मांगें रखी ; देखिए वीडियो ?

44 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी राय की रिपोर्ट

खंडवा। जलसंकट से जूझ रही खंडवा के सुरगांव जोशी की महिलाएं जल समस्या को दूर करने के लिए अनोखे ढंग से अपनी बात कहने कलेक्टर ऑफिस पहुंची। ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में निमाड़ी लोक गीतों पर नाच-गाकर अपनी समस्या जिला प्रशासन के सामने रखी। बता दें कि भीषण गर्मी के चलते जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए सुरगांव जोशी की महिलाओं ने यह अनोखा तरीका अपनाया है। 

खंडवा के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों गर्मी के चलते जलसंकट की स्थित बन रही है। ग्रामीण दूर-दराज के इलाकों से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं। ऐसे में सुरगांव जोशी की ग्रामीण महिलाएं जलसंकट को दूर करने का आवेदन लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। उन्होंने यहां अनूठे ढंग से अपनी बात को जिला प्रशासन के सामने रखा। 

ग्रामीण महिलाओं ने गणगौर पर्व पर निमाड़ में गाए जाने वाले निमाड़ी लोकगीतों पर नाचते-गाते हुए कलेक्टर परिसर में संयुक्त कलेक्टर कुमार शानू को जल समस्या का आवेदन सौंपा। सुरगांव जोशी की रहने वाली महिला लता बाई ने बताया कि ग्राम में जल संकट गहराया हुआ है, पीने तक के पानी के लिए कोसों दूर जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है।

ऐसे में हम आज जिला प्रशासन के सामने अपनी समस्या लेकर यहां आए हैं। यहां हमने उन्हें अनोखे अंदाज में आवेदन देकर इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया है ताकि जिला प्रशासन जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में जलसंकट की समस्या को दूर करें। 

बता दें कि खंडवा जिले में नल जल योजना का काम चल रहा है, लेकिन काम की गति सुस्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट की समस्या खड़ी हो रही है। समय रहते अगर यह कार्य पूर्ण कर लिया जाता तो जलसंकट की समस्या से ग्रामीणों को नहीं जूझना पड़ता।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़