नौशाद अली की रिपोर्ट
गोंडा। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देशानुसार आगामी 03 अप्रैल को जिला पंचायत सभागार में विधानसभा 2022 निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय तथा शैडो रजिस्टर का मिलान एवं विसंगतियों के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की गई है।
उन्होंने निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि सुबह 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक विधानसभा 296-गोण्डा, 297-कटरा बाजार, 298-कर्नलगंज तथा 299-तरबगंज के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय तथा शैडो रजिस्टर का मिलान होगा।
इसी प्रकार अपरान्ह 02 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक विधानसभा 295-मेहनौन, 300-मनकापुर(अ0जा0) व 301-गौरा विधानसभा के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय तथा शैडो रजिस्टर का मिलान किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार निर्वाचन व्यय रजिस्टर एवं मूल बाउचर के साथ स्वयं आएं या अपने अधिकृत एजेन्ट को बैठक में प्रतिभाग करने के लिए भेजें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."