Explore

Search

November 2, 2024 7:09 pm

लकवा ग्रस्त शिक्षक के सहारे बिगाड़ा जा रहा नौनिहालों का भविष्य ; छात्र परेशान,जिम्मेदार अधिकारी बने अनजान

4 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर तैनात शिक्षक प्रदीप शुक्ला द्वारा आज भी इंटर हाई स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी विषय पढ़ाने के नाम पर रखा हुआ है जबकि प्रदीप शुक्ला लगभग 2 वर्ष पूर्व लकवा ग्रस्त हो गए थे जिसके कारण वह बोल नहीं पा रहे हैं लेकिन वह आज भी विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता के रूप में तैनात हैं जो हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को अंग्रेजी विषय पढ़ाने के नाम पर कार्य कर रहे हैं व बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इस पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं l

विद्यालय के प्रधानाचार्य व जिम्मेदार अधिकारियों की कमीशन खोरी के चलते प्रदीप शुक्ला आज भी विद्यालय में कार्यरत हैं व वेतन आहरण कर रहे हैं l

विद्यालय की प्रबंध संचालिका पुष्पा वर्मा व जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम को सब कुछ जानकारी होने के बाद भी आज तक प्रदीप शुक्ला को हटाया नहीं गया है जबकि प्रदीप कुमार शुक्ला लकवा ग्रस्त हैं व पढ़ाने में अक्षम है लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से कमीशन खोरी के चलते सरकारी धन का आहरण करवाया जा रहा है l

जब पोद्दार इंटर कॉलेज के लकवा ग्रस्त शिक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार शुक्ला लकवा ग्रस्त हैं लेकिन फिर भी बच्चों को पढ़ाते हैं मैंने खुद उनको पढ़ाते हुए देखा है फिर जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह कहा कि अप्रैल में विद्यालय खुलने दीजिए फिर देखते हैं कि एक लकवा ग्रस्त शिक्षक बच्चों को कैसे पढ़ा सकता है इससे बच्चों का भविष्य खराब होगा l

सोचने वाली बात यह कि एक जिम्मेदार अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दो तरह की बात करना कहीं न कहीं मिलीभगत की ओर संकेत करता है जिसके चलते लकवा ग्रस्त शिक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है व उनके इस कार्य में जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."