Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 7:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एम्बुलेंस कर्मचारियों की सूझबूझ से महिला ने एम्बुलेंस में ही दिया बच्चे को जन्म

29 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

उतरौला (बलरामपुर)।  स्थानीय तहसील के ग्राम कटरा निवासी फूलमती पति सुरेश कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एम्बुलेंस बुलाई। इस दौरान महिला को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मचारी ईएमटी मुन्ना लाल ने अपनी सूझबूझ से महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। अस्पताल ले जाते हुए महिला ने बच्चे को एंबुलैंस में ही जन्म दिया।

मंगलवार को एम्बुलेंस में कार्यरत ईएमटी मुन्ना लाल और पायलट रईस अहमद ने बताया कि मंगवार को सुबह 5 बजे जानकारी मिली कि कटरा के गांव निवासी फूलमती पति सुरेश कुमार को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की जरूरत है। सूचना मिलते ही वे एम्बुलेंस लेकर पहुंच गये। वे एम्बुलेंस में मरीज को लेकर अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई। ईएमटी
मुन्ना लाल ने बताया कि एम्बुलेंस सड़क पर किनारे लगाकर डिलीवरी किट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सरकारी एम्बुलेंस सेवा और एम्बुलेंस 108यूपी 41G2939कर्मचारियों की सराहना की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़