Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“पापा ने मम्मी को काट डाला” ; मजार पर सजदे में जैसे ही सिर झुकाई शैतान ने कुल्हाड़ी से कर दिया वार

47 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर प्रसाद वर्मा और विश्वराज की रिपोर्ट

हरदोई । एक 6 साल के बच्चे के सामने पिता ने मां की हत्या कर दी। पिता झाड़-फूंक के बहाने पूरे परिवार को मजार लेकर गया था। महिला ने जैसे ही मजार के सामने सिर झुकाया, पति ने पीछे से कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद पति बच्चे को घर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से खून से सनी एक कुल्हाड़ी बरामद की है। घटना मझिला थाना क्षेत्र की है।

हत्याकांड की कहानी, मासूम की जुबानी

6 साल के मासूम अंशू ने बताया, ‘पापा रविवार शाम को मम्मी को और मुझको नानी के यहां से लखनऊ से लेकर आए थे। हम लोग रात में खाना खाकर सो गए। सुबह उठे तो पापा ने मजार जाने की बात कही। मम्मी ने मुझको तैयार किया। उसके बाद हम लोग चादर लेकर मजार गए। मजार में ज्यादा लोग नहीं थे। जब मजार खाली हुई तो हम लोग अंदर गए। मम्मी ने सिर झुकाया ही था कि पापा कुल्हाड़ी लेकर आए और मम्मी को मारने लगे। जिसमें मम्मी मर गई। मैं भी बहुत डर गया। उसके बाद पापा ने मुझे चुप रहने के लिए कहा।

कुछ देर बाद हम लोग वापस घर आ गए। फिर पापा मुझे घर में छोड़कर कहीं चले गए। उसके बाद मैंने पास में रहने वाले चाचा जी को बताया कि मम्मी वहां मजार पर पड़ी हुई हैं। उनका बहुत खून बह रहा है। उसके बाद हम लोग मजार पर गए।

आरोपी पति फरार

महिला की शिनाख्त मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम कंजई निवासी राम सेवक की पत्नी प्रीति (32) के रूप के हुई है। प्रीति सोमवार सुबह 10 बजे मुराद पुर और सहिजना गांव के बीच स्थित शहीद बाबा की मजार पर पति के साथ गई थी। मजार उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर है। उसी समय उसके सिर पर पति ने कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मझिला थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

पति मजार पर करवाता था झाड़-फूंक

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का पति मजार पर अक्सर झाड़ फूंक करवाने आता था। वो मानसिक रूप से भी बीमार था। मामले में पुलिस का कहना है कि प्रीति की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पति की तलाश की जा रही है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रधान असीम ने बताया कि बच्चे की जानकारी के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे। जहां हमें खून से लथपथ महिला का शव मिला।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़