Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 3:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

कौशल किशोर ठाकुर नाइट क्रिकेट कैनवस बॉल टूर्नामेंट मे गेरुआ की टीम क्वार्टर फाइनल में

38 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

मेराल हाई स्कूल के मैदान में चल रहे कौशल किशोर ठाकुर नाइट क्रिकेट कैनवस बॉल टूर्नामेंट मे शुक्रवार की रात्रि लातदाग बनाम ग्रीन 11 मेराल तथा गेरुआ बनाम नेनूवा मोड की टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें लातदाग तथा गेरुआ की टीम ने अपने-अपने मैच को जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया ।

गौरतलब हो कि टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ली थी। शुक्रवार की रात्रि मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे थे।

पहला मैच लातदाग तथा ग्रीन इलेवन मेराल के बीच खेला गया। ग्रीन इलेवन मेराल टीम के कप्तान फारुख अंसारी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लातदाग टीम की शुरुआत अच्छी रही तथा निर्धारित 10 ओवर में टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अपनी टीम के लिए उमर अंसारी ने 22 बॉल पर छह चौकों की मदद से एक 30 रन का योगदान दिया जबकि शिबू कुमार ने 16 गेंद पर 1 चौके तथा तीन शानदार छक्के की मदद से महत्वपूर्ण 24 रन बनाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी ग्रीन इलेवन मेराल की टीम निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी। हालांकि मैच में शुरू से ही काफी संघर्ष देखने को मिला लेकिन लातदाग टीम के कप्तान नवल कुमार मिश्र का अनुभव तथा चतुराई भरी कप्तानी के सामने ग्रीन इलेवन की टीम जीत की लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

अंततः संघर्ष तथा रोमांच से भरपूर मैच को लातदाग की टीम ने 7 रनों से जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अपनी टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले उमेर अंसारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जिसने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 31 रन बनाने के साथ-साथ कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के एक महत्वपूर्ण विकेट भी झटके।

दूसरा मैच नेनुआ मोड़ बनाम गेरुआ की टीम के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर नेनुआ मोड की टीम एक कप्तान प्रदीप कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा टीम निर्धारित 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 61 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गेरुआ की टीम 6 ओवर में हीं 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया। गेरुआ के तरफ से सुमंत कुमार ने 8 बॉल पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 36 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जबकि इरशाद अंसारी ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में विपक्षी टीम के महत्वपूर्ण 3 विकेट झटक कर अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इरशाद अंसारी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में अब तक छः टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं जिनमें लातदाग गेरुआ, बाना, लखेया, बरनदी मेराल तथा छतरपुर की टीम शामिल है।

मैच को देखने के लिए विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में दर्शक आए थे जो अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे। मैच देखने के लिए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय भगत विजय प्रसाद राम सागर महतो सांसद प्रतिनिधि रूपु महतो मकसूद आलम अशोक राम राजेश बैठा कमेटी के अध्यक्ष अतहर अली अंसारी संयोजक सूर्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़