Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 3:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने हेतु संस्कृति विभाग ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

52 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोंडा। आजादी का अमृत महोत्सव एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्य नाथ द्वारा शुक्रवार को लगातार दूसरी बार शपथ लेने के अवसर पर संस्कृति विभाग के सौजन्य से स्थानीय सम्पूर्णानंद प्रेक्षागृह (टाउन हाल) में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी के दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। अंतरराष्ट्रीय अवधी कलाकार शिवपूजन शुक्ल तथा पूजा पाण्डेय डांस ग्रुप ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का अम्बेडकर चैराहा, रोडवेज बस स्टॉप तथा नवाबगंज बाजार सहित समस्त ब्लाक मुख्यालयों एवं नगर निकायों में सजीव प्रसारण दिखाया गया।

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए वृहद तैयारी की गई थी। इस मौके पर उप्र संस्कृति विभाग के सौजन्य से जिले-जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने का प्रबंध किया गया था। जिले में आयोजित होने वाला कार्यक्रम गांधी पार्क स्थित टाउन हाल में किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया। लोक गायक एवं अवधी भाषा के अंतरराष्ट्रीय कलाकार शिवपूजन शुक्ल ने अपने साथियों के साथ अवधी भाषा में सरस्वती वंदना की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अवधी में कई गीत प्रस्तुत किए। होली के मौसम को देखते हुए दर्शकों की मांग पर उन्होंने फाग और चैताल भी सुनाया, जिसे खूब सराहा गया। बाद में पूजा पाण्डेय डांस ग्रुप के कलाकारों प्रेक्षा श्रीवास्तव, ज्योति शुक्ला और अपर्णा विजय ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर डा0 प्रतीति पाण्डेय, डा0 उमा सिंह व ज्योतिमा शुक्ला ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन कराया। इस मौके पर भाजपा अवध क्षेत्र सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजक उर्मिला पाण्डेय ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़