सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। आदर्श विद्या मंदिर सूरसागर जोधपुर में आज मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। उसमें आचार्य वरुण देव जी का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन लाल जी गहलोत तथा मुख्य वक्ता प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर के सचिव मिश्री लाल जी प्रजापति थे।
आचार्य वरुण देव जी के द्वारा बालकों की किस प्रकार माताएं देखरेख कर सके इसके लिए उन्होंने माताओं तथा बहनों को रामायण वेद ग्रंथों को पढ़ने की सलाह दी तथा उनके द्वारा कहा गया। यदि आप अन्य प्रकार के सीरियल देखेंगे तो आप यह आस मत करिए की आपके बालक में राम जैसे गुण आएंगे। क्योंकि यदि आप भी उस प्रकार का काम करेंगे । तो बालक भी उसी प्रकार का काम करेंगे। तथा उनके द्वारा राजस्थान में जो माता ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर अपने बालकों के लिए किया। वैसी वीरमाता है बनने के लिए कहा गया। तथा मिश्री लाल जी के ने कहा आज के युग में बच्चों के भविष्य के लिए माताओं को गंभीर होना पड़ेगा। बच्चो का खान पान किस प्रकार का है इस पर ध्यान देना पड़ेगा तथा उनके बच्चे निरंतर अध्ययन करें इस बात का भी माता-पिता बहनों को ध्यान रखना पड़ेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."