Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

500 विकलांग बहरापन मानसिक रोगी की हुई जांच और जारी किया गया विकलांग प्रमाण पत्र

51 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा । सदर अस्पताल में शुक्रवार को विकलांग बहरापन मानसिक रोगी आदि को लेकर शिविर लगाया गया इसमें 500 मरीजों को जांच किया गया एवं उसका विकलांगता सर्टिफिकेट बनाया गया। इस शिविर में चिकित्सकों को अलग-अलग पांच कमरे में मरीजों को देखने के लिए बैठाया गया था। ताकि सभी मरीजों को जांच अच्छी तरह हो सके इस कैंप में डॉक्टर जेपी सिंह डॉ सुशील कुमार रमन डॉक्टर जियाउल हक मेदनीनगर के डॉक्टर विजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

शिविर में रमकंडा भंडारिया रंका रमकंडा वड़गर डंडई भवनाथपुर नगर उंटारी रमना केतार मेराल चिनिया आदि प्रखंडों से काफी संख्या में मरीज पहुंच कर अपना जांच करवाया‌

इस मौके पर उपाधीक्षक संध्या टोप्पो हॉस्पिटल मैनेजर विमलेश कुमार लेखापाल सुधांशु कुमार विनय कुमार लैब टेक्नीशियन सुबोध सिहं राजेंद्र राम उमेश कुमार चंद्रवंशी फुलेन्द्र रजवार प्रदीप राम रविशंकर शुक्ला वीरेंद्र चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़