Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 12:33 am

जिला जज डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

72 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा। जेल में निरुद्ध कैदियों को नियमानुसार प्रदत्त सभी सुविधाएं हर हाल में मुहैया कराई जाए तथा वकील न होने के कारण जेल से छूट न पाने वाले कैदियों की सूची बनाकर उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध कराएं जायं। इसके साथ ही कैदियो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जावे। यह निर्देश शुक्रवार को जिला कारागार के औचक निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश आनंद स्वरूप सक्सेना ने जेलर को दिए हैं।

बताते चलें कि शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार तथा एसपी संतोष मिश्रा के साथ जिला कारागार का संयुक्त औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली सुनवाई कक्ष, महिला बैरक सहित विभिन्न बैरकों, जेल अस्पताल, रसोई, पुस्तकालय, टेलीफोन कक्ष आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला जज ने ग्राम विशम्भरपुर थाना धानेपुर निवासी निरुद्ध कैदी गौतम प्रसाद शर्मा को सरकारी वकील उपलब्ध कराने तथा उसके मुकदमे की पैरवी कराने के निर्देश दिए। कूड़ी हाता बरगदी कोट कोतवाली करनैलगंज निवासी कैदी राम अवतार ने भी जिला जज से सरकारी वकील मुहैया करने का अनुरोध किया। जिला जज ने जेल में मोबाइल चोरी के आरोप में निरूद्ध कैदी महेश को वकील उपलब्ध कराने तथा उसकी पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिला जज, डीएम और एसपी ने निरूद्ध कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरूद्ध कैदियों को समस्याओं का संज्ञान लिया जाय तथा नियमानुसार उन्हें सुविधाएं मुहैया जाएं।

जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला जेल में आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक शिविर लगाए जाएं। कैदियों को पढ़ने के लिए अच्छी पुस्तकें व समाचार पत्र रोजाना उपलब्ध कराए जाएं। इसके उपरान्त उन्होंने रसोई का निरीक्षण कर भोजनालय में बन रहे भोजन दाल, रोटी व सब्जी आदि की गुणवत्ता को देखा।

निरीक्षण के दौरान जेलर, ओएसडी शिवराज शुक्ला, पीआरओ तेज प्रताप सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."