Explore

Search
Close this search box.

Search

6 April 2025 5:44 am

अवैध तरीके से बालू लोड करते अंचलाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने पकड़ कर किया जप्त ट्रैक्टर

60 पाठकों ने अब तक पढा

अनुप कुमार सिंह की रिपोर्ट

कांडी । अंचल क्षेत्र अंतर्गत जयनगरा, कोरगांई, सुंडीपुर सहित अन्य गांव के घाटों से कोयल नदी से लगातार अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है। अवैध बालू का उठाव करने व इस पर शिकंजा कसने हेतु कांडी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांडी पुलिस द्वारा शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाया गया। 

छापेमारी के दौरान जयनगरा कोयल नदी घाट से अवैध तरीके से बालू लोड करते ट्रैक्टर को पकड़ा गया। वहीं मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बैजनाथ मेहता का बताया गया। इधर इस सम्बंध में कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंचलाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी मनोज तिवारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए खनन एवं परिवहन विभाग को सूचनार्थ कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अवैध तरीके से नदी से बालू उठाव या परिवहन करते हुए पकड़े जाते हैं तो ट्रैक्टर और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें