Explore

Search

November 2, 2024 10:48 pm

….इस समारोह की गवाही देंगे इकाना स्टेडियम, 400 रेहड़ी पटरी वाले और नामचीन हस्तियां….कुछ ही देर बाद शपथ ग्रहण समारोह का विधिवत शुभारंभ

4 Views

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

37 वर्षों बाद आज वो समय आ गया है जब कोई नेता लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेगा। यूपी चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत पाया। नतीजे आने के बाद आज यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में होगा। चार बजे योगी दोबारा सीएम पद की शपथ लेकर देश के सबसे बड़े सूबे पर अगले पांच वर्ष तक राज करेंगे। कई मायनों में खास इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी आमंत्रित है। 12 प्रदेशों के सीएम भी इसमें शामिल होंगे। इस शपथ ग्रहण में मुलायम सिंह यादव, मायावती को भी आमंत्रित किया गया है।

यूपी के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे, जहां वह लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और अन्य नेता भी मौजूद हैं।

शपथ समारोह के गवाह बनेंगे 400 पटरी दुकानदार

शायद यह पहला मौका भी है, जब किसी शपथ समारोह में पटरी दुकानदारों को भी सम्मान मिल रहा है। उन्हें भी अपना रोजगार चलाने की छूट मिलेगी, वह भी शपथ समारोह स्थल इकाना स्टेडियम में। प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना का लाभ पाए पटरी दुकानदारों में से चार सौ को नगर निगम स्टेडियम के पास दुकान लगाने की जगह देगा। इसका एक लाभ यह होगा कि शपथ समारोह में भाग लेने आ रहे लोगों को खाने पीने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और कम दाम में वे जायकेदार व्यंजन का आनंद ले सकेंगे।

भाजपा का फोकस मिशन 2024 पर है, इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा गया है। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाम को चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो उपमुख्यमंत्री और 50 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। इनमें से 22 मंत्री उनकी पहली सरकार के कार्यकाल के हैं। शपथ ग्रहण के बाद शाम को सात बजे योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी।

योगी आदित्यनाथ सरकार में केशव प्रसाद मौर्य को उप मुख्यमंत्री भी हैं। एक पर तो केशव प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल है, दूसरे पर डा. दिनेश शर्मा के बाद अब ब्रजेश पाठक का भी नाम आ गया है। पार्टी में ब्रजेश पाठक का कद बढ़ाया गया है। तय हो गया है कि भाजपा अब ब्राह्मणों की लीडरशिप में बदलाव कर रही है। इसी के साथ दो उपमुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभारी और 20 राज्यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। 

योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में डा. महेन्द्र सिंह, सतीश महाना, आशुतोष टंडन गोपाल जी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नीलकंठ तिवारी तथा जय प्रताप सिंह मंत्री नहीं बन रहे हैं। मंत्रिमंडल से मोहसिन रजा का पत्ता कटा, मोहसिन की जगह दानिश आजाद को मौका मिलेगा। डा. दिनेश शर्मा को विधान परिषद का सभापति बनाया जा सकता है। सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने आवास पर 48 विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद थे।

केशव प्रसाद मौर्य – उपमुख्यमंत्री

ब्रजेश पाठक – उपमुख्यमंत्री

स्वतंत्र देव सिंह – मंत्री

सूर्य प्रताप शाही – मंत्री

सुरेश कुमार खन्ना – मंत्री

बेबी रानी मौर्य – मंत्री

लक्ष्मी नारायण चौधरी – मंत्री

जय वीर सिंह – मंत्री

धर्मपाल सिंह – मंत्री

नंद गोपाल नंदी, विधायक – मंत्री

भूपेन्द्र सिंह चौधरी – मंत्री

अनिल राजभर – मंत्री

जितिन प्रसाद – मंत्री

राकेश सचान – मंत्री

अरविंद कुमार शर्मा – मंत्री

योगेंद्र उपाध्याय – मंत्री

आशीष पटेल – मंत्री

संजय निषाद – मंत्री

नितिन अग्रवाल – स्वतंत्र प्रभार

कपिल देव अग्रवाल – स्वतंत्र प्रभार

रविन्द्र जायसवाल – स्वतंत्र प्रभार

संदीप सिंह – स्वतंत्र प्रभार

गुलाब देवी – स्वतंत्र प्रभार

गिरीष चंद यादव – स्वतंत्र प्रभार

धर्मवीर प्रजापति – स्वतंत्र प्रभार

असीम अरुण – स्वतंत्र प्रभार

जेपीएस राठौर – स्वतंत्र प्रभार

दयाशंकर सिंह – स्वतंत्र प्रभार

नरेन्द्र कश्यप – स्वतंत्र प्रभार

दिनेश प्रताप सिंह – स्वतंत्र प्रभार

अरुण कुमार सक्सेना – स्वतंत्र प्रभार

दयाशंकर मिश्र दयालु – स्वतंत्र प्रभार

मयंकेश्वर शरण सिंह – राज्य मंत्री

दिनेश खटीक – राज्य मंत्री

संजीय गौंड – राज्य मंत्री

बलदेव सिंह औलख – राज्य मंत्री

अजीत पाल – राज्य मंत्री

जसवंत सैनी – राज्य मंत्री

रामकेश निषाद – राज्य मंत्री

मनोहर लाल ‘मुन्नू कोरी’ – राज्य मंत्री

संजय गंगवार – राज्य मंत्री

बृजेश सिंह – राज्य मंत्री

केपी मलिक – राज्य मंत्री

सुरेश राही – राज्य मंत्री

सोमेंद्र तोमर – राज्य मंत्री

अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’ – राज्य मंत्री

प्रतिभा शुक्ला – राज्य मंत्री

राकेश राठौर ‘गुरु’ – राज्य मंत्री

रजनी तिवारी – राज्य मंत्री

सतीश शर्मा – राज्य मंत्री

दानिश आजाद अंसारी – राज्य मंत्री

विजय लक्ष्मी गौतम – राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही भारतीय जनता पार्टी को योगी आदित्यनाथ के रूप में विधायक दल के नेता भी दोबारा मिला है। भाजपा का फोकस मिशन 2024 पर है, इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा गया है। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाम को चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 50 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। इनमें से 22 मंत्री उनकी पहली सरकार के कार्यकाल के हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."