Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 12:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

अनुभवी शिक्षकों का किया गया एक दिवसीय संवेदीकरण

15 पाठकों ने अब तक पढा

विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

नानपारा बहराइच। सवेरा परियोजना के तहत योग्य अनुभवी शिक्षकों का किया गया एक दिवसीय संवेदीकरण।

ममता एच आई एम सी दिल्ली द्वारा जनपद बहराइच के विकास खंड बलहा के 15 ग्राम पंचायतों में सवेरा परियोजना अंतर्गत 15 से 24 वर्ष के युवक युवतियों एवं उनके माता पिता के साथ लैंगिक असमानता व यौनिक हिंसा विषयक जागरूकता गतिविधियों के साथ उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है इसी क्रम में शिक्षकों का एक दिवसीय संवेदीकरण बैठक किया गया जिस बैठक में मुख्य कार्यालय दिल्ली से तीन दिवसीय दौरे पर आईं रीजनल मैनेजर नमिता श्रीवास्तव ने भिन्न भिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सवेरा परियोजना के उद्देश्य के बारे में विधिवत चर्चा करते हुए सभी शिक्षकों से समाज में व्याप्त कुरीतियों भेदभाव व हिंसा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु आवाहन किया बैठक के दौरान कार्यक्रम प्रबंधक आदर्श मिश्रा ने चयनित कार्यक्षेत्र की सुधरती वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हुए कहा जनपद बहराइच जो की नीति आयोग द्वारा चयनित जनपद है जिसमे विकास खंड बलहा की बात करें तो लैंगिक असमानता व हिंसा के आंकड़ों में जिसमें महिला हिंसा की यदि बात कि जाये तो आंकड़े बहुत ही चौकाने वाले थे लेकिन अब स्थिति में धीरे धीरे सुधार आने लगा है इसलिए हम सभी को अपनी अपनी महती भूमिका निभाने की आवश्यकता है ताकि समाज में लोगों को जागरूक किया जा सके उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए आगे कहा आज आप सभी के सहयोग के कारण ही हम लोग समाज में एक अलख जगाने का काम कर पा रहें है जिस कारण समाज में काफी हद तक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सहायक कार्यक्रम प्रबंधक गौतम कुमार ने सभी प्रतिभागियों से सहयोग की बात कही ताकि हम सब समाज में बदलाव ला सकें टीम से कविता शुक्ला,रेनू शुक्ला,अकर्रम शाहीन गौरवी , छाया शुक्ला,विनीता शर्मा,शोभा यादव, ने गीत के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया इस अवसर चयनित क्षेत्र से अनुभवी शिक्षक उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़