Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जमीन संबंधी समस्याओं के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया

57 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

कांडी। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारीकला पंचायत के पंचायत भवन प्रांगण में जमीन संबंधी समस्याओं के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमे खतियानी जमीन जो बाबा ,दादा या प्रपाजा के खतियान जो है वह खतियान बंटवारा कराकर अब आपके नाम से रशीद कटेगा और जमीन का म्यूटेशन करना रजिस्टर टू सभी किसानों को ऑनलाइन चढ़ाना जैसे सभी तरह के जमीन संबंधित समस्याओं को सुना गया इस कैंप में चटनियां, घोडदाग, राजाघटहुआ, लमारीकला,  लमारीखुर्द, हरिगंवा, घटहुआ , पिपरडीह से कैंप में किसान पहुंचे और अपनी –अपनी समस्या रखे और कुछ समस्याओं का निदान भी किया गया इस आयोजन में राजस्व कर्मचारी हल्का न 6 के वसिम अंसारी ,अंचल निरीक्षक जगरनाथ मांझी,पचायत सचिव सुदर्शन पासवान,जिला परिषद् सदस्य हसन रजवार ,पंचायत स्वयंसेवक ,मुरारी पासवान,सुनंद कुमार ,ओमप्रकाश प्रजापति,अशोक गुप्ता और इस कैंप में सैकड़ों किसान शामिल हुए जैसे सत्यनारायण पासवान, शंभू पासवान, सुनील पासवान ,बच्चा साव ,विसुनदेव साव,रविन्द्र सिंह ,विरेंद्र सिंह,श्यामदेव उरांव, करमू साव,दिनेश रजवार , इत्यादि।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़