Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गोवध के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,  अन्य दो फरार

50 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के अचलपुर घाट में सोमवार को हुए गोवध के दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये। मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरीक्षक के जैकेट में अपराधियों की गोली लग गई।

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त गोवध की घटना में पुलिस ने सोमवार को ही अज्ञात के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना कारित करने वालों की पहचान दीन मोहम्मद उर्फ पप्पू पुत्र ताज मोहम्मद निवासी अमीन पुरवा मजरा लालपुर भलुहिया थाना सादुल्लाह नगर, साजिद अली उर्फ चिनकाऊ पुत्र जैनुउला निवासी अचलपुर घाट, सैदुल रहमान उर्फ फैज उर्फ फैजू पुत्र बादिर निवासी गडरहिया मजरा इटई रामपुर थाना उतरौला और सरातुल्लाह पुत्र चीनी निवासी अमीन पुरवा मजरा लालपुर भलुहिया थाना सादुल्लाह नगर के रूप में हुई थी।

सोमवार शाम लगभग छह बजे चपरतलवा गुलरिया घाट के पास चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार लोग पुलिस के रोकने पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस के आत्म रक्षार्थ किए गए फायर में दीन मोहम्मद उर्फ पप्पू तथा साजिद अली उर्फ चिनकाऊ के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गए। दो अभियुक्त भागने में सफल रहे। घायलों का इलाज लिए सीएचसी सादुल्लाह में चल रहा है।

मौके से दो अदद तमंचा, एक मिस कारतूस, एक जिंदा कारतूस तीन खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बिना नंबर, एक बोरी में प्रतिबंधित मांस, बांट तथा तराजू, दो बांका और दो छूरी बरामद हुई है।आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने व आयु़ध अधिनियम का भी अभियोग दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय, उपनिरीक्षक शिवाकांत राय, मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह, अजय सिंह, रमेश सिंह, राम मिलन यादव, मनोज सिंह, समीर पांडे, कैलाश यादव आरक्षी रमेश कुमार, अनिल सिंह शामिल रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़