Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धार्मिक स्थल सती पोखरे के चबूतरे की सफाई करा कर दिया एकता का संदेश

36 पाठकों ने अब तक पढा

ब्यूरो रिपोर्ट

आजमगढ। । सगड़ी क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत जीयनपुर में सामाजिक कार्यकर्ता ने आगे बढ़कर दिया एकता का संदेश। नगर के समाजसेवी नेहाल मेहदी द्वारा उठाया जाने वाला सभी कदम समाज को जोड़ने का काम करता है जिसके कारण वो नगर के सभी वर्गों में लोकप्रिय भी है । हिंदू मुस्लिम एकता को आगे बढ़ाने की दिशा में उन्होने हाल ही में होली मिलन समारोह आयोजित करके दोनो समुदायों मे मोहब्बत का जो संदेश दिया वह अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है और नगरवासी उनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे थे कि आज ग्रूप पर फोटो वायरल हुआ जिसमे सती पोखरी के चबूतरे पर गंदगी का अंबार था। मैसेज देखते ही समाजसेवी नेहाल मेहदी तुरंत लेबर मजदूर लेकर मौके पर पहुंच कर उसकी सफाई मे लग गए और सफाई कराकर सती माता के स्थान पर पोखरी के चबूतरे की तसवीर बदल दिया ।

इनके इस कार्य से एक बार और एकता का संदेश पूरे नगर पंचायत में आम हुआ जिसकी नगर वासियों ने जमकर सराहना किया । बता दें की जहां पूरे जिले में सफाई के लिए जिलाधिकारी का सख्त आदेश है वहीं एक धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थान की ऐसी दुर्दशा एवं गंदगी से नगर पंचायत कार्यालय की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा होता है । समाजसेवी नेहाल मेहदी ने धार्मिक स्थल की सफाई करा कर संदेश दिया की इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है ।

मीडिया से बात करते हुए समाजसेवी नेहाल मेहदी ने कहा की हम सबसे पहले इंसान हैं और इंसान से ही धर्म बना है धार्मिक स्थल किसी भी धर्म का हो उसका सम्मान करना और उसकी देखभाल करना सभी का कर्तव्य है और मैंने उसी कर्तव्य को निभाया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़