Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 8:15 pm

होली मिलन समारोह का आयोजन ; हिंदू मुस्लिम एक मंच पर नज़र आए

68 पाठकों ने अब तक पढा

ब्यूरो रिपोर्ट

आजमगढ़ । नगर पंचायत जीयनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी नेहाल मेहदी के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन अपने बाजार स्थित कार्यालय पर किया गया। इस होली मिलन समारोह में सैकड़ो की संख्या में हिंदू मुस्लिम एक मंच पर नज़र आए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री शिवदान चौरसिया जी ने अपने अनोखे अंदाज़ मे गजल एंव गीत से समारोह में चार चांद लगाया वहीं श्री आनंद प्रकाश तिवारी जी ने अपने संबोधन में होली मिलन समारोह की जमकर तारीफ किया और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे नगर में हिंदू मुस्लिम भाइचारे की एक नई मिसाल पेश हो सके। उन्होने कहा कि जैसे नेहाल मेहदी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया है उसी प्रकार हिंदू संगठनों को आगे आकर ईद मिलन समारोह का आयोजन करना चाहिए जिससे जीयनपुर से एकता का संदेश पूरे देश में जाए।

ज्ञानेंद्र मिश्र ने भी अपने संबोधन में होली मिलन समारोह की सराहना करते हुए आयोजक नेहाल मेहदी की सराहना किया व आपसी भाइचारे को बढ़ावा देने की दिशा में लोगों को प्रेरित किया ।

होली मिलन समारोह में नगर के सभी समाजसेवियों एवं पत्रकार बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एकता को बढ़ावा देने की दिशा में आयोजक द्वारा उठाए गए कदम की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन शहनवाज खान ने किया।

इस आयोजन में नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौरसिया, उपाध्यक्ष डब्लू गुप्ता, ज्योति गुप्ता, पप्पू पाठक, शाह आलम मास्टर, पुरशोत्तम यादव, दीपक गुप्ता, मुन्ना यादव, सतीश सोनकर, एडवोकेट अरूण सिंह, सुनील सोनी, आलोक चौरसिया, जयहिंद मद्देशिया, हाजी अनवार, हसीब अहमद पूर्व प्रधान, रमेश कुमार, जीत बहादुर लाल श्रीवास्तव, रवि गुप्ता व अन्य सैकड़ो की संख्या में लोग पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ इसमें शामिल हुए।

सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तथा सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इस सामाजिक पर्व को मनाने का संकल्प लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."