दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
300 से अधिक निर्माता एक सप्ताह तक कारखाने बंद रखेंगे। कच्चे माल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से ताला-हार्डवेयर व पीतल मूर्ति निर्माता पस्त हैं। लागत मूल्य बढ़ गया है। लेकिन, फुटकर व्यापारी पुराने आर्डर पर सप्लाई ले रहे हैं। तैयार माल की कीमत नहीं बढ़ा रहे। इससे घाटा हो रहा है।
शुक्रवार को अलीगढ़ ताला उद्योग एसोसिएशन की तुर्कमान गेट शाहपुर रोड स्थित एनएस गेस्ट हाउस में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। साथ ही तय किया गया कि इन अतिसूक्ष्म कारखानों को घाटे से उभारने के लिए ताला व हार्डवेयर उत्पाद की कीमत में 20 प्रतिशत वृद्धि की जाएगा। हड़ताल को सफल बनाने के लिए युवाओं की टोली तैयार की गई है। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अब्दुल मसूद ने ताला निर्माताओं से एक जुटता की अपील की। संचालन मुशर्रफ हुसैन मजहर ने किया। अध्यक्षता अध्यक्ष भानु प्रकाश ने की।
पारंपरिक ताला-हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर्स असंगठित क्षेत्रों में शुमार है। शाहजमाल, रोरावर, एडीए कालोनी शाहजमाल, सुपर कालोनी, रोरावर, तुर्कमान गेट, भुजपुरा, गौंडा रोड, तेलीपाड़ा, हकीम की सराय, नौरंगाबाद, छावनी, नया ईदगाह क्षेत्र सहित 20 से अधिक मोहल्ले व कालोनियों में ताला-हार्डवेयर के कारखाने हैं।
ताला निर्माताओं की हड़ताल को समर्थन देने के जाब वर्क वाले भी आगे आए हैं। ये वे मैन्युफैक्चर्स हैं, जिनके यहां बड़े -बड़े ब्रांडों का माल तैयार किया जाता है। इनमें ताला के विभिन्न प्रकार के कलपुर्जे जैसे बाक्स, बैङ्क्षल्डग, रिताई, चिताई आदि हैं। मोहम्मद परवेज ने दावा किया है कि 15 से 20 हजार लोगों की रोजी रोटी पर संकट है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."