Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

फाग उत्सव के दौरान मामूली कहासुनी में खूनी जंग ; आधा दर्जन भर लोग घायल

13 पाठकों ने अब तक पढा

जावेद अंसारी की रिपोर्ट

उन्नाव।  असोहा थाना क्षेत्र में होली का पर्व चल रहा था। इसी दौरान एक गांव में फाग के दौरान मामूली बात पर कहासुनी हो गई। नौबत मारपीट तक आ गई। बीच बचाव करने गए युवक तथा परिजनों को जमकर पीटा। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। छियतीकुर गांव के अमर जीत ने असोहा थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि गांव में दोपहर में फाग हो रहा था, तभी गांव के ही चंदन पुत्र रामकिशन और कालूखेड़ा निवासी बच्चू रावत के बीच झगड़ा हो रहा था।

लाठी से किया हमला

युवक ने बताया उस झगड़े मे बीच बचाव करने लगा तभी गांव के ही संजय रावत उसकी पत्नी ओर बच्चू रावत, अतुल, सुरेश, राजकुमार व अन्य लोगो ने मेरे ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पिटाई के दौरान घटना को देख मेरे परिजन राजू, चंद्रपाल, माधुरी, रुपा, रामचंद्र आदि बचाने पहुंचे तो दबंग सभी हमलावरों ने मेरे परिजनों को लाठी डंडों से मार मार कर अधमरा कर दिया। जब गांव वाले दौड़े तो जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग कालूखेड़ा भाग गए।

पीड़ित का आरोप

मारपीट में मेरे राजू, माधुरी, रुपा, सुमन, बहादुर, गुद्दी सहित आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। थाने में दिए प्रार्थना पत्र के बाद पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने अब तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है और जांच करने की बात कह रही है जबकि पिटाई करने वाले लोग दबंग किस्म के हैं मुझे डर है कि वह फिर से झगड़ा कर सकते हैं थाना प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कराई जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़