Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

खुशियां बदली मातम में ; 9 लोग पानी में डूबे, एक की मौत, दो लापता

75 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर । शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 9 लोग डूब गए। पहली घटना में महाराजपुर के नागापुर गांव में गंगा में नहाते समय 6 लोग गंगा में डूब गए। इनमें तीन को बचा लिया गया। वहीं, दूसरी घटना पनकी इलाके में हुई है। यहां दोस्त को बचाने में उसके समेत तीन युवक डूब गए। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दो लापता हैं।

नागापुर गांव में गंगा में नहाते समय 4 बच्चों समेत 6 लोग डूब गए। घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने तीन को बचा लिया। जबकि तीन का कुछ पता नहीं चला। मामले की जानकारी मिलते ही महाराजपुर थाने की पुलिस और PAC के गोताखोर गंगा में डूबे तीनों की तलाश में जुटे हैं।

CO सदर ऋषिकेश यादव ने बताया कि शनिवार सुबह चार बच्चे और दो युवक नहाने के दौरान बहाव की चपेट में आकर डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने 11 साल की कुमकुम, 13 साल के अरविंद और 12 साल के शिवम को बचा लिया। जबकि श्याम सुंदर (22), दिनेश (27) और साक्षी (12) गंगा में समा गए। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला।

ग्रामीणों की सूचना पर महाराजपुर पुलिस और तीनों के परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अब गंगा में डूबे तीनों की तलाश में पीएसी के गोताखोरों को लगाया गया है।

पनकी नहर में दोस्त को बचाने में दोनों डूबे

पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि पनकी रतनपुर निवासी ओम सिंह (17) अपने दोस्त नियंता (17) के साथ शुक्रवार दोपहर होली खेलने के बाद पनकी नहर में नहाने के लिए पहुंचे थे। जहां नहाने के दौरान अचानक नियंता नहर में डूबने लगा। जिसे बचाने के चलते ओम ने भी नहर में छलांग लगा दी।

देखते ही देखते दोनों दोस्त नहर में डूबने लगे। चीख-पुकार सुन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक राहगीर पनकी नहर से अरमापुर की ओर बह गए। स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों की तलाश में जुटी है। शनिवार दोपहर तक दोनों का पुलिस और गोताखोर कुछ पता नहीं लगा सके।

एकता पार्क के सामने डूबे युवक का शव मिला

पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि मेहरबान सिंह का पुरवा क्षेत्र में एकता पार्क के सामने होली के दिन नहाने के दौरान बर्रा निवासी शैलेंद्र (38) डूब गए थे। शनिवार को उनका शव पुलिस और गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव मिलते ही परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गईं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़