Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

मेडिकल कैंप का आयोजन कर विभिन्न गाँव के करीब 200 मरीजों का मुफ्त इलाज और दवाइयां दी गई

14 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढवा। भंडरिया थाना प्रांगण में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मेडिकल कैंप का आयोजन कर विभिन्न गाँव के करीब 200 मरीजों का मुफ्त इलाज कर दवा दी गई ।

सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन गढ़वा पुलिस कप्तान अंजनी कुमार झा के द्वारा कराई गई थी । इस मेडिकल कैंप में रांची रिम्स के डॉक्टर दीपा मिश्रा, सोनू कुमार, राज नारायण दास ने मरीजों को जांच कर इलाज कर रहे थे ।

 जानकारी देते हुए डॉक्टर दीपा मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अनेक बीमारी से ग्रसित हैं। उन्हें अपनी बीमारी के बारे में कुछ जानकारी भी नहीं है । जांच के बाद बहुत सी बीमारी पकड़ में आ रही है। कुछ लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर आदि बीमारी भी है। परंतु जानकारी के अभाव में उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रही थी । उन्होंने कहा कि इस कैंप में दर्द ,बुखार, सर्दी ,खांसी सहित अनेक प्रकार के रोगी पहुंचे थे ।

इस कैंप में इलाज करा कर लौट रही महिलाओं ने भी काफी खुशी देखी गई। मरीजों का कहना है कि उन्हें इसी कैम्प में उनकी बीमारी की जांच भी की गई ,और दवा दी गई । दवाई के लिए बाहर नहीं जाना पडा ।

इस मौके पर गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा, भंडरिया थाना इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ,भंडरिया मुखिया सुशीला केरकेट्टा, मदगडी मुखिया प्रमिला देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़