Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर गया यह फारेस्ट गार्ड…

11 पाठकों ने अब तक पढा

मनोज उनियाल की रिपोर्ट

गगरेट, हिमाचल। राज्य सतर्कता एवं भ्ष्र्टाचार ब्यूरो ऊना द्वारा गगरेट पंजाब की सीमा पर स्थित फारेस्ट चेक पोस्ट पर तैनात एक फोरेस्ट गॉर्ड को फ्य़ूल वुड लेकर पंजाब जा रहे वाहनों से जबरन उगाही करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि फारेस्ट गॉर्ड फ्य़ूल वुड लेकर जाने वाली हर गाड़ी से वसूली करता था।

विजिलेंस की टीम ने फारेस्ट बैरियर से गॉर्ड के बैग व पेंट की जेब से साढ़े चौदह हज़ार रुपए भी बरामद किए हैं। पैसे कहाँ से आए इसे लेकर भी गॉर्ड कोई तसल्ली बख़्श जबाब नहीं दे पाया।विजिलेंस की टीम ने फॉरेस्ट गॉर्ड के विरुद्ध भ्ष्र्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फॉरेस्ट गॉर्ड को गिरफ्तार कर लिया है।

राज्य सतर्कता एवं भ्ष्र्टाचार निरोधक बयूरो के डीएसपी अनिल मेहता के अनुसार उन्हें बड़े दिन से ये शिकायत मिल रही थी कि गगरेट स्थित फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर परमिट के साथ पंजाब को फ्यूल वुड लेकर जाने वाले वाहनों से जबरन वसूली की जाती है। इस सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम के दो सदस्य चालकों के वेश में फ्यूल वुड लेकर जा रहे वाहनों के साथ चेक पोस्ट पर गए।

वहाँ पर जब परमिट एंट्री करवाने लगे तो वहाँ तैनात फारेस्ट गॉर्ड राकेश कुमार ने वहां को बैरियर पार करवाने के पैसे ले लिए।जिस पर जब चेक पोस्ट की दो गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो वहाँ से साढ़े चौदह हज़ार रुपये बरामद हुए। इस चेक पोस्ट पर इससे पहले भी विजिलेंस की टीम कार्रवाई कर चुकी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़