सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। पाली जिले की बाली तहसील के बिजापुर गांव में महावीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मोनिका सिंह पति योगेन्द्र सिंह राणावत ने की ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विक्रम सिंह राणावत , उपसरपंच भोम सिंह दहिया, वार्ड पंच जगदीश मीना आदि मौजूद थे।
इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी दिए गए । वही कार्यक्रम को बिजापुर सरपंच पति योगेन्द्र सिंह राणावत व उपसरपंच भोमसिंह दयिया ने संबोधित किया। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर बड़े पदों पर पहुंच कर अपने गांव और अपने परिजनों का नाम रोशन करने के लिए कहा ।
इस दौरान प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का माला व साफ पहना कर अभिनंदन किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक के अलावा अन्य समाज सेवक, ग्रामीण जन, प्रतिनिधि शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद थे।
विधालय के विकास में सहयोग के लिए विधालय ने बिजापुर सरपंच पति योगेन्द्र सिंह राणावत सहित पंचायत का आभार जताया। वही योगेन्द्र सिंह राणावत ने विद्यालय विकास में सदेव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."