वीरेंद्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसपुरा प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल का राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। हसपुरा हाई स्कूल के बड़ी फील्ड पर सदस्यता अभियान के लिए गोह राजद विधायक भीम कुमार सिंह के नेतृत्व में शिविर लगाया गया।
प्रथम दिन पूर्व प्रमुख लालबाबू सिंह यादव, पैक्स अध्यक्ष सचिन कुमार, जिला युवा सचिव मुन्ना यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि संजीत कुमार, समाजसेवी जगजीत कांत, डा. केशव कुमार, सत्येंद्र यादव, सुदामा यादव, निशांत कुमार, मनीष कुमार, अजीत कुमार, भोला कुरैशी, राणा रणभूषण कुमार, राणा यादव, जितेंद्र राम, कुंदन कुमार, राजू यादव सहित 223 सदस्यों का नवीनीकरण सहित एक हजार लोग प्राथमिक सदस्य बने।
इस दौरान विधायक भीम कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान अक्टूबर तक चलेगा। हसपुरा प्रखंड में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है। प्रखंड के प्रत्येक बूथ पर शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। एक बूथ पर कम से कम 25 क्रियाशील सदस्य बनाए जाएगें।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक को न्याय दिलाने के लिए एक मात्र राष्ट्रीय जनता दल ही समर्पित एवं संकल्पित है।
पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना
सदस्यता अभियान शिविर के बाद गोह के राजद विधायक भीम कुमार सिंह ने हसपुरा प्रखंड के बेला गांव में शनिवार को मृतक इंजीनियर मिंटू कुमार के पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इंजीनियर मिंटू कुमार का 7 मार्च को देर रात दाउदनगर जेल के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."